पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान होंगे. कर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. इस पर दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर वार किए. दिल्ली बीजेपी ने इस पर बकायदा प्रेस वार्ता भी कर दी है और साफ तौर पर इसका विरोध भी कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में केजरीवाल जी ने शराब की दुकान खोल दी और पंजाब में भगवंत मान दे दिए, तो क्या केजरीवाल जी नशा ही आपकी पहचान है. पहले आप उड़ता पंजाब की बात करते थे और आज आप झूमता पंजाब की बात कर रहे हैं. देखें भगवंत मान को लेकर आगे क्या बोले आदेश कुमार गुप्ता.