पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान होंगे. कर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया. इस पर प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि हमारा तो सीएम हैं, वो तो CM फेस है. उनकी कहानी CM फेस तक रहती है, लेकिन हमारी CM तक कहानी जाती है. हम कलेक्टिव लीडरशिप में पंजाब का चुनाव लड़ रहे हैं. कैंपेन का चेहरा हमारे तीनो हैं - चन्नी, सिद्धू और जाखड़. आम आदमी पार्टी ने सीएम फेस की घोषणा की ये उनका अधिकार हौ. हमारे पास CM है और आगे भी वहां हमारा मुख्यमंत्री होगा. देखें आगे क्या बोले हरीश चौधरी.