scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Result: 'मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में नौकरी करने वाले ने चन्नी को हराया', बोले केजरीवाल

Punjab Result: 'मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में नौकरी करने वाले ने चन्नी को हराया', बोले केजरीवाल

Punjab Assembly Election Result 2022 Today: पंजाब में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने तो बाकी हैं लेकिन रिजल्ट अब क्लियर हो चुका है. आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे भगवंत मान. पंजाब में जीत के बाद केजरीवाल ने लोगों से बात की और वोटरों को धन्यवाद कहा. दिल्ली सीएम ने सभी से आम आदमी पार्टी जॉइन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आम आदमी सोचता है कि वो बहुत छोटा है, वो कुछ नहीं कर सकता है लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी को भदौर से मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में नौकरी करने वाले लाल सिंह ने हराया है. देखें ये वीडियो.

Trends have made it clear that AAP is going to form the government with a full majority in Punjab and Bhagwant Mann will become the next CM of Punjab. After the victory in Punjab, Kejriwal addressed the people and appealed to everyone to join AAP. He said that the common man thinks that he cannot do anything but Channi has been defeated by a mobile technician. Watch this video.

Advertisement
Advertisement