scorecardresearch
 
Advertisement

'Delhi के बाहर भी सफाई करेगी AAP की झाडू', देखें जब Punjab जीत की बधाई देने पहुंचे बेबी Arvind Kejriwal

'Delhi के बाहर भी सफाई करेगी AAP की झाडू', देखें जब Punjab जीत की बधाई देने पहुंचे बेबी Arvind Kejriwal

पंजाब में आप की भारी बहूमत वाली जीत के साथ ही फिर से बेबी केजरीवाल की तस्वीर ताजा हो गई है. आपको याद होगा की बेबी केजरीवाल अरविंद केजरीवाल के दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह में भी नजर आए थे. इस बार भी वो अपने मम्मी पापा के साथ आप के दिल्ली ऑफिस पहुंचे हैं पंजाब जीत की बधाई देने के लिए. इस बार मफलर मैन के नाम से मशहूर इस बच्चे ने भगवंत मान का भी लुक कैरी किया है. ये बच्चा केजरीवाल के मशहूर लुक मफलर, स्वेटर के साथ-साथ भगवंत मान की पगड़ी भी पहने नजर आया.

Advertisement
Advertisement