scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Election Results 2022: Bhagwant Mann का ऐलान, राजभवन नहीं खटकर कलां में लेंगे CM की शपथ

Punjab Election Results 2022: Bhagwant Mann का ऐलान, राजभवन नहीं खटकर कलां में लेंगे CM की शपथ

पंजाब में आप प्रचंड बहुमत से जीत रही है. पंजाब में नई सरकार बनाने की आप की लहर में अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू जैसे दिग्गज नेता भी बड़े आंकड़े से पिछड़ गए हैं. जीत के बाद भगवंत मान ने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर सेवा करेंगे, जैसे वोट डाला है वैसे ही एकजुट होकर पंजाब को चलाएंगे. पंजाब पहले महलों से चलता था, अब पंजाब गांवों से ही चलेगा. जितने बड़े नाम थे, सब हार रहे हैं. हमने लिखकर दिया था चन्नी साहब हार रहे हैं, वो हो गया है. भगवंत मान ने ऐलान किया है कि वह राजभवन नहीं बल्कि खटकर कलां में शपथ लेंगे. बता दें कि खटकर कलां शहीद ए आजम भगत सिंह का गृह जिला है.

AAP is winning with a thumping majority in Punjab. Even veteran leaders like Amarinder Singh, Parkash Singh Badal, Navjot Singh Sidhu have lagged behind big figures in AAP's wave of forming a new government in Punjab. After the victory, Bhagwant Mann addressed the public and thanked him. Bhagwant Mann announced that he would take oath at Khatkar Kalan instead of Raj Bhavan.

Advertisement
Advertisement