Election Results Punjab 2022: पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. रुझान आने शुरू हो चुके हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. तो वहीं कांग्रेस रेस में बहुत पीछे रह गयी है. पहली बार कांग्रेस का इतना खराब प्रदर्शन पंजाब में देखने को मिला है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कांग्रेस में आंतरिक कलह इसकी बड़ी वजह है. कांग्रेस की प्रवक्ता ने पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि कांग्रेस को बेहतर मार्केटिंग और पीआर की जरूरत है. रुझानों पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तराखंड और गोवा में थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. देखें वीडियो.
The results of the assembly elections in Punjab, UP, Uttarakhand, Goa, and Manipur are coming today. In Punjab, AAP seems to be forming the government with an absolute majority and Congress is far behind in the race. Party spokesperson Supriya Shrinate said that Congress needs better marketing and PR. Watch the video.