scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Election Results 2022: 'कांग्रेस का नेशनल और नैचुरल विकल्प बनेगी आप', जीत पर बोले राघव चड्ढा

Punjab Election Results 2022: 'कांग्रेस का नेशनल और नैचुरल विकल्प बनेगी आप', जीत पर बोले राघव चड्ढा

Election Results Punjab 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) बंपर बहुमत की तरफ बढ़ रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. इतना ही नहीं सीएम चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे दिग्गज चुनाव हार गए हैं. गिनती के बीच आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, पंजाब के लोगों ने भगवंत मान और केजरीवाल की जोड़ी को गले से लगाया है, पंजाब की सियासत के बड़े बड़े लोगों के सिंहासन डोल गए, उनकी अपनी सीटों पर भी हालत खराब है. वह बोले कि आने वाले दिनों में AAP कांग्रेस का रिप्लेसमेंट बनेगी. देखें

As the AAP crossed the majority mark in early trends in Punjab, the party's co-in charge in the state, Raghav Chadha said, "We're 'aam aadmi' but when 'Aam Aadmi' rises, the mightiest of thrones shake. Today's an important day in India's history, not only because AAP is winning one more state but because it has become a national force. AAP will become Congress' replacement."

Advertisement
Advertisement