Punjab Election Results 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी की चुनावी सुनामी आई है. AAP को धमाकेदार जीत मिली है. राज्य में 117 सीटों में 90 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है. आप की सुनामी में कांग्रेस और अकाली दल तिनके की तरह बह गए. जहां कांग्रेस 20 के नीचे रह गई तो अकाली दल दो अंकों में भी नहीं पहुंच पाई. पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत मान के संगरूर स्थित घर में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले से ही जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी थी. रुझानों में जैसे ही आम आदमी पार्टी का आंकड़ा रफ्तार से भागने लगा आप कार्यकर्ता का भांगड़ा और तेज होता गया. ये पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत की सुनामी की खुशी है. देखिए.
The Aam Aadmi Party (AAP) is poised to sweep Punjab, having already crossed the majority-mark in Punjab. Aam Aadmi Party national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal welcomed the party's impressive performance in Punjab, saying that it will usher in a "revolution" in the country. Party workers are celebrating the grand victory from Delhi to Punjab. Watch this episode.