Arvind Kejriwal on Punjab Election Results 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी का तूफान चला है, जहां पार्टी 90 सीटों तक पहुंच रही है. पंजाब में मिली प्रचंड जीत पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में ये बहुत बड़ा इंकलाब आया है. केजरीवाल ने कहा कि आज बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गई हैं. जितने भी बड़े नाम थे, सब हार गए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह, सीएम चन्नी से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू सब हार गए. केजरीवाल ने कहा कि हमने ईमानदार राजनीति की शुरुआत की और पूरे सिस्टम को बदल दिया. अरविंद केजरीवाल बोले कि हमने बच्चों को शिक्षा देने का काम किया है. देखिए ये वीडियो.
AAP is looking at a thumping victory in Punjab. Trends show that Aam Admi Party is winning up to 90 seats in the state. AAP national convener Arvind Kejriwal said that the results are a massive 'inquilaab', big seats have shaken up today in Punjab. Watch.