scorecardresearch
 
Advertisement

Election Result: पहले दिल्ली, फिर पंजाब, अब आगे कहां नजर? मनीष सिसोदिया ने दिया यह जवाब

Election Result: पहले दिल्ली, फिर पंजाब, अब आगे कहां नजर? मनीष सिसोदिया ने दिया यह जवाब

Election Results Punjab 2022: पंजाब में सभी 117 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. इस बार प्रदेश में आप का झंडा लहरा गया है. आम आदमी पार्टी इस बार कांग्रेस को पछाड़कर बहुत आगे चली गई है. आप के दफ्तरों में जश्न की शुरुआत हो चुकी है. पंजाब में केजरीवाल मैजिक चला है या भगवंत मान का, ये कहना तो अभी मुश्किल है लेकिन आप भारी बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. इस जीत पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल भगत सिंह और बाबा साहेब का सपना साकार कर रहे हैं. दिल्ली पंजाब के बाद कहां नजर रहेगी, सिसोदिया ने बताया. देखें वीडियो.

This time the Aam Aadmi Party seems to be winning the Punjab assembly elections with a majority. On this victory, Delhi Deputy CM Manish Sisodia said that Kejriwal is fulfilling the dream of Bhagat Singh and Baba Saheb. What is the next plan of AAP after winning Delhi and Punjab, Sisodia told? Watch the video.

Advertisement
Advertisement