Election Results Punjab 2022: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुत बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस को करारी हार देते हुए आप ना सिर्फ पंजाब की नंबर वन पार्टी बनी है, उसने पंजाब में इतिहास भी रच दिया है. भगवंत मान जो आप के सीएम थे वो अब पंजाब के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस जीत से आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बेहद खुश हैं. आप वर्कर्स दिल्ली में जश्न मना रहे हैं. महिलाएं भी इस सम्मिलित हैं. इनमे से एक हैं जो खुद को केजरीवाल का जबरा फैन बताते हैं. चंद्रशेखर जोशी अपने पूरे शरीर पर पार्टी का बिल्ला लगाए घूम रहे हैं. आजतक से बात करते हुए उन्होंने बताया कि 500 से ज्यादा बिल्ले उन्होंने लगाए हैं, जिनका वजन 3 किलो से ज्यादा है. देखें ये रिपोर्ट.