scorecardresearch
 
Advertisement

CM Amarinder Singh के घर के बाहर अकाली और BSP का हल्ला बोल, पुलिस से भिड़े वर्कर्स

CM Amarinder Singh के घर के बाहर अकाली और BSP का हल्ला बोल, पुलिस से भिड़े वर्कर्स

2022 के चुनावों से पहले पंजाब में राजनीति चरम पर है. इस वक्त अकाली और बीएसपी के गठबंधन ने पंजाब की पॉलिटिक्स में तूफान ला दिया है. मंगलवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर के घर के बाहर अकाली और बीएसपी ने मिलकर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कैप्टन के खिलाफ अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल खुद उतरे और उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया. अकाली दल का आरोप है कि कैप्टर अमरिंदर सिंह सरकार में घोटाला हुआ है. देखें वीडियो.

Unprecedented protest amid a pandemic. Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Badal detained as hundreds of Akali and BSP protesters gather outside CM Amarinder's residence in Mohali, violate all COVID norms. Watch the video to know more. Police used water cannons to disperse the crowd. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement