scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: पंजाब में किसे मिलेगा सत्ता का स्वाद? देखें मोहाली की जनता के मन में क्या है

Punjab Elections: पंजाब में किसे मिलेगा सत्ता का स्वाद? देखें मोहाली की जनता के मन में क्या है

पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले राज्य में सियासी रंग अपने खुमार पर है. पंजाब में इस बार मुकाबला बेहद टक्कर का दिख रहा है. जहां एक ओर कांग्रेस अपने दलित सीएम चेहरे के साथ दोबारा सत्ता वापसी का दंभ भर रही है तो वहीं, आम आदमा पार्टी भगवंत मान के सहारे सत्ता परिवर्तन के लिए जोर लगा रही है. लेकिन इस सब के बीच बीजेपी कैप्टन अमरिंदर और अकाली दल के साथ पूरे सियासी समीकरण अपने पाले में करने के लिए जुगत लगा रही है. लेकिन सियासतदानों की जद्दोजहद के बीच आजतक जा पहुंचा है पंजाब के मोहाली शहर, जहां हम जायके चखने के साथ जनता का मन टटोलने की कोशिश करेंगे. देखिए ये एपिसोड.

Ahead of the Punjab assembly elections, politics is at its peak in the state. Aajtak has reached the Mohali city of Punjab to find out the electoral mood of the people here. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement