पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले आजतक ने मंगलवार को एक खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक- पंजाब' आयोजित किया, जिसमें सूबे में बन रहे सियासी समीकरण से लेकर चुनाव से पहले जारी राजनीतिक उथल-पुथल सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरकत की और चुनावी मुद्दों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू और भगवत मान पर खुल कर बात की. इस दौरान सीएम चन्नी से पूछा गया कि पंजाब में चमकौर साहिब और भदौर, दो-दो जगह से चुनाव लड़ने की क्या जरूरत पड़ी? देखें चरणजीत सिंह चन्नी का जवाब.