scorecardresearch
 

राजस्थान में चुनाव से पहले तीन नए जिले बनाए जाने की घोषणा, गहलोत बोले - जनता की मांग पर फैसला

राजस्थान में तीन और नए जिले बनाए जाने का ऐलान किया गया है. शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका ऐलान किया है. गहलोत ने कहा कि अब राजस्थान 53 जिलों का प्रदेश होगा. आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा.

Advertisement
X
राजस्थान के CM अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)
राजस्थान के CM अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)

राजस्थान में तीन और नए जिले बनाए जाने का ऐलान किया गया है. शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका ऐलान किया है. गहलोत ने कहा,  जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे. इनमें मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन सिटी का नाम शामिल है. 

Advertisement

गहलोत ने आगे कहा, अब राजस्थान 53 जिलों का प्रदेश होगा. आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा. बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. जल्द ही चुनावी तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना है. 


इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने इसी साल मार्च के महीने में राज्य में 19 नए जिले बनाने का ऐलान किया था. जबकि 3 नए संभाग बनाए गए थे. इसके चलते राजस्थान में 50 जिले और 10 संभाग हो गए थे. लेकिन अब राजस्थान में कुल 53 जिले होंगे.

राजस्थान में पहले से 33 जिले हैं. 19 नए जिले बने हैं. लेकिन फिर भी कुल जिलों की संख्या 52 नहीं, 50 रहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर से जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण, वहीं जोधपुर को तोड़कर जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम बनाया गया है. ऐसे में पुराने 31 जिलों को माना जाए और फॉर्मेशन के बाद 19 नए जिले माने जाएं तो कुल संख्या 50 होती है.

Advertisement

तब राजस्थान में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, दूदू, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरतल, नीमकाथाना, सांचोर, फलोदी, सलुंबर और शाहपुरा नए जिले शामिल किए गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement