scorecardresearch
 

'बीजेपी घबरा गई है, इसलिए ईडी और...', बोले कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय ही ईडी को जांच की क्यों याद आई है. राजस्थान में 5 साल से कांग्रेस की सरकार है. सभी मंत्री पांच साल से काम कर रहे हैं. मगर, चुनाव से पहले नेताओं को दबाव में लेने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह. (फाइल फोटो)
कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह. (फाइल फोटो)

राजस्थान में गुरुवार को ईडी की कार्रवाई के बाद राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ चुका है. कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है. इससे बीजेपी घबरा गई है. इसलिए ईडी और इनकम टैक्स का गलत उपयोग किया जा रहा है. 

Advertisement

पेपर लीक मामले में जांच-पड़ताल के लिए गुरुवार को ईडी की टीम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पहुंची. फिर अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत सहित कई नेताओं के घर ईडी की टीम ने जांच पड़ताल की. इसके बाद अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया आई. 

'कांग्रेस बिल्कुल भी घबराने वाली नहीं है'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय ही ईडी को जांच की क्यों याद आई है. राजस्थान में 5 साल से कांग्रेस की सरकार है.

सभी मंत्री पांच साल से काम कर रहे हैं. मगर, चुनाव से पहले नेताओं को दबाव में लेने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस बिल्कुल भी घबराने वाली नहीं है.

Advertisement

'सरकारी एजेंसियों का मजाक बना दिया'

जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सरकारी एजेंसियों का मजाक बना दिया है. आज किसी को ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जैसी संस्थाओं पर विश्वास नहीं रहा. केंद्र सरकार अपने मतलब के लिए इन संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है, जो बिल्कुल गलत है. 

बता दें कि पूरे प्रदेश में अचानक ईडी की कार्रवाई से कांग्रेसी नेताओं में हलचल का माहौल है. चुनाव के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन जारी करते हुए जांच पड़ताल करना ईडी का बड़ा कदम है.

Live TV

Advertisement
Advertisement