scorecardresearch
 

मोदी का विजन, योगी वाले वादे... राजस्थान चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र का समझिए गुणा-गणित

राजस्थान चुनाव में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव मैदान में उतरी है. बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है. पार्टी के घोषणा पत्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाले कई वादे हैं. राजस्थान चुनाव में बीजेपी के संकल्प पत्र का गुणा-गणित क्या है?

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. वोटिंग की तिथि करीब आते ही सूबे में सियासी हलचल बढ़ गई है. चुनावी रैलियों का शोर बढ़ गया है तो वहीं मतदाताओं को अपने-अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से लुभावने वादों का दौर भी जारी है. अब विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

Advertisement

राजस्थान में बीजेपी के घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का ब्लूप्रिंट है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाले वादे भी हैं. बीजेपी ने राजस्थान चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र को 'आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023' नाम दिया है. यह नाम पीएम मोदी के विकास वाले विजन को दर्शाता है तो वहीं इसमें कई वादे ऐसे हैं जिन्हें बीजेपी यूपी चुनाव में पहले कर चुकी है. राजस्थान में यूपी वाले वादों को सीएम अशोक गहलोत सरकार की लोकलुभावन योजनाओं के कार्ड की काट के लिए बीजेपी की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

राजस्थान चुनाव में बीजेपी किसी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना मैदान में उतरी है. बीजेपी 'मोदी साथे राजस्थान' नारे और पीएम मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव मैदान में उतरी है. राजस्थान में मोदी का चेहरा तो आगे है ही, पार्टी की रणनीति में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी महत्वपूर्ण रोल नजर आ रहा है. सीएम योगी न सिर्फ बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं और ताबड़तोड़ रैलियां कर चुनावी बयार को बीजेपी के पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं, बीजेपी के संकल्प पत्र में भी उनके यूपी वाले कई वादे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

एंटी रोमियो स्क्वॉड का वादा

साल 2017 के यूपी चुनाव में बीजेपी महिलाओं के साथ रेप, छेड़खानी जैसी घटनाओं को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा की सरकार पर हमलावर थी. बीजेपी ने तब महिलाओं के साथ अपराध रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड के गठन का वादा अपने संकल्प पत्र में किया था. राजस्थान में भी चुनाव के पहले से ही बीजेपी महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेर रही थी. बीजेपी ने अब जब अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, इसमें महिला सुरक्षा के लिए यूपी की ही तरह एंटी रोमियो स्क्वॉड के गठन का वादा है.

छात्राओं को स्कूटी देने वादा

बीजेपी ने हर जिले में कम से कम महिला थाना, हर थाने में महिलाओं के लिए डेस्क बनाने का वादा भी किया है. 2022 के यूपी में भी पार्टी ने महिलाओं के लिए 3000 पिंक बूथ का वादा किया था. बीजेपी ने यूपी में कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटी देने का वादा 2022 चुनाव के लिए जारी किए गए अपने घोषणा पत्र में किया था. पार्टी ने राजस्थान चुनाव में भी 12वीं पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया है. महिलाओं से जुड़ा एक वादा और है जो यूपी के संकल्प पत्र से मिलता-जुलता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान : बेटियों के लिए फ्री स्कूटी, KG से PG तक फ्री शिक्षा, एंटी रोमियो स्क्वाड... BJP का संकल्प पत्र जारी

यूपी चुनाव में बीजेपी ने गरीबों को साल में दो बार मुफ्त घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. राजस्थान में बीजेपी ने फ्री सिलेंडर का दांव तो नहीं चला है लेकिन उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सस्ते घरेलू गैस सिलेंडर का वादा जरूर किया है. बीजेपी ने राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को चार सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. कांग्रेस ने गरीबों को पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कांग्रेस के मुकाबले सौ रुपये सस्ता गैस सिलेंडर का वादा कर दिया है.

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी (फाइल फोटो)
राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी (फाइल फोटो)

भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस और महिला मतदाताओं पर फोकस पीएम मोदी के ब्लूप्रिंट का बेस हैं. यूपी में लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में महिला मतदाताओं का खास तौर पर आभार जताया था. बीजेपी के राजस्थान वाले संकल्प पत्र में पीएम मोदी का महिला मतदाताओं पर फोकस और भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का ब्लूप्रिंट साफ झलक रहा है. साथ ही, बीजेपी के संकल्प पत्र पर यूपी के सीएम योगी की छाप भी है.

Advertisement

पेपर लीक की जांच के लिए SIT

राजस्थान में बीजेपी ने पर्चा लीक की घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का भी वादा किया है. यूपी में भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने के लिए योगी सरकार के मॉडल को बीजेपी देशभर में आदर्श के रूप में प्रचारित करती रही है. अब राजस्थान में पर्चा लीक को लेकर एसआईटी गठित करने का वादा कर बीजेपी ने सीधे ना सही लेकिन संकेत की भाषा में एक तरह से ये बता दिया है कि पार्टी पर्चा लीक माफिया से सख्ती से निपटेगी.

महिला-युवा-किसान का भी ध्यान

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं पर फोकस है तो वहीं युवा मतदाताओं का भी ध्यान रखा गया है. छात्राओं के लिए पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा है तो सत्ता में आने पर ढाई लाख रोजगार देने और भर्तियों के लिए कैलेंडर जारी करने का भी. किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की राशि छह हजार से बढ़ाकर 12 हजार करने, मातृ वंदन योजना के तहत दी जाने वाली राशि दोगुनी करने का वादा भी बीजेपी ने किए हैं.

ये भी पढ़ें- MP-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जातिगत जनगणना कार्ड से निपटने के लिए BJP का 'ट्रिपल-M' फॉर्मूला!

बीजेपी के संकल्प पत्र में किसान से लेकर महिला, छात्र से युवा और बेरोजगार तक के लिए गहलोत सरकार के लोकलुभावन वादों की काट के लिए कई दांव नजर आ रहे हैं. अब ये दांव बीजेपी के लिए कितने कारगर साबित हो पाते हैं, ये देखने वाली बात होगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement