scorecardresearch
 

MP-छत्तीसगढ़ में थमा प्रचार, अब राजस्थान पर फोकस, नागौर और भरतपुर में पीएम मोदी भरेंगे हुंकार

25 नवंबर को मतदान होगा और इससे पहले पीएम मोदी राजस्थान में 4 रैलियां और 2 रोड शो कर सकते हैं. 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान चुनाव से पहले, पीएम मोदी की 6 यात्राओं में 4 सार्वजनिक बैठकें और दो शहरों में रोड शो शामिल करने का प्रस्ताव है.

Advertisement
X
राजस्थान में कई जनसभाएं और रैलियां करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
राजस्थान में कई जनसभाएं और रैलियां करेंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार थम चुका है. छ्त्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग होनी है, जबकि मध्य प्रदेश में भी 17 नवंबर को वोट पड़ेंगे. अब ऐसे में में बीजेपी के टार्गेट पर राजस्थान है. पीएम मोदी आज बुधवार को यहां नागौर और भरतपुर में रैली करने वाले हैं. इसी तरह अन्य राजनीतिक दलों का सारा ध्यान भी राजस्थान चुनाव पर केंद्रित हो गया है. बता दें कि 15-23 नवंबर तक राज्य में पीएम मोदी की छह यात्राएं प्रस्तावित हैं. 

Advertisement

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान 
यहां पर 25 नवंबर को मतदान होगा और इससे पहले पीएम मोदी राजस्थान में 4 रैलियां और 2 रोड शो कर सकते हैं. 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान चुनाव से पहले, पीएम मोदी की 6 यात्राओं में 4 सार्वजनिक बैठकें और दो शहरों में रोड शो शामिल करने का प्रस्ताव है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 15 नवंबर को बायतु में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के बाद 18 नवंबर को भरतपुर, 18 नवंबर को नागौर और 20 नवंबर को पाली में पीएम की रैलियां प्रस्तावित हैं.

इसके साथ ही 22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो भी तय हो रहा है. राजस्थान में चुनाव प्रचार में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे बीजेपी के पावर स्टार भी शामिल होंगे. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि 16 नवंबर को योगी आदित्यनाथ पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकड़ी और पुष्कर में रैलियां करेंगे. सीएम योगी के जयपुर, उदयपुर और अलवर में दौरे की भी योजना बनाई जा रही है.

Advertisement

18 नवंबर को नागौर और भरतपुर में पीएम की रैली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनावी राज्य राजस्थान में अपने प्रचार अभियान को पांचवें गियर में डाल दिया है. भगवा संगठन राज्य में चुनावी लड़ाई के आखिरी चरण में अपने सबसे वरिष्ठ नेतृत्व के माध्यम से अधिकतम प्रभाव पैदा करके मतदाताओं को लुभाने की योजना बना रहा है. अपना जादू चलाने के लिए, मतदाताओं पर अधिकतम प्रभाव डालने के लिए प्रधानमंत्री अगले दस दिनों में राजस्थान के पांच अलग-अलग क्षेत्रों में कई रैलियां और रोड शो करेंगे. पीएम मोदी भरतपुर और नागौर में दो रैलियों को संबोधित करेंगे, बीजेपी ने निर्णायक जाट समुदाय को ध्यान में रखते हुए इन दोनों क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से दो रैलियों की योजना बनाई है.

पीएम मोदी ने खुद संभाल रखी है राजस्थान में चुनाव प्रचार की कमान
बता दें कि, राजस्थान में चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल रखी है, इसीलिए पीएम के लगातार दौर चल रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री के तूफानी दौरे होंगे. एक दिन में 2 सभाएं होंगी. अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार पूरे राजस्थान को साधने का प्रयास प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं. प्रत्याशियों की डिमांड में सबसे ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है. उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और फिर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है.

Advertisement

देवली और कुंभलगढ़ में अमित शाह की सभा
राजस्थान के देवली और कुंभलगढ़ में अमित शाह की सभा होगी. योगी आदित्यनाथ भी 5 दिन राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर सभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेताओं ने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान में 11 सभाएं और कार्यक्रम हो चुके हैं. प्रधानमंत्री सभाएं कर रहे हैं. ऐसे में सभी लोक देवता व प्रमुख मंदिरों के अलावा अलग-अलग समाजों को जोड़ने का भी प्रधानमंत्री ने प्रयास किया है.

कब-कब है पीएम की जनसभा
18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में जनसभा होगी. 
20 नवंबर को पाली में पीएम की सभा होनी है. 
22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो होगा. 
राजस्थान में 23 नवंबर की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से रुक जाएगा. 

किस-किस नेता की कहां-कहां सभा
जेपी नड्डा- 16 नवंबर 2023- जयपुर में संकल्प पत्र विमोचन, महुवा और सिकराय में आम सभा

नितिन गडकरी- 16 नवंबर 2023- जयपुर में पांच स्थानों पर कार्यक्रम

गजेंद्र सिंह शेखावत- 16 नवंबर 2023- थानागाजी और किशनगढ़बास में आमसभा

स्मृति ईरानी- 16 नवंबर 2023- सिविल लाइन जयपुर में आम सभा और महिला सम्मेलन

योगी आदित्यनाथ- 16 नवंबर 2023- कोटा, बूंदी, केकड़ी, पुष्कर और किशनगढ़ में आम सभाएं

Advertisement

मनोहर लाल खट्टर- 16 नवंबर 2023- चूनागढ़-गंगानगर में आम सभाएं

कांग्रेस की भी तैयारियां तेज, राहुल गांधी कर रहे सभाएं
दूसरी कांग्रेस भी राजस्थान में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रही हैं. गुरुवार 16 नवंबर को राहुल गांधी की भी तीन जनसभाएं प्रस्तावित हैं. पहली जनसभा चूरू जिले के तारानगर में तो दूसरी जनसभा हनुमानगढ़ जिले के नोहर में और तीसरी आमसभा श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में तय है. इन तीन चुनावी सभाओं के जरिए राहुल गांधी तीनों जिलों की 17 सीटों के साथ आसपास की सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. कांग्रेसी नेताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement