राजस्थान के विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ हो चुके हैं. इन नतीजों में हरियाणा के नूह की रहने वाली नौक्षम चौधरी ने भरतपुर जिले की कामा विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है. कामां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी 78,646 मत प्राप्त कर 13,906 मतों से विजयी हुई हैं. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी मुख्तियार अहमद को हराया. इसके अलावा सरकार में मंत्री जाहिदा खान तीसरे नंबर पर रहीं.
गौरतलब है कि नौक्षम चौधरी 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में पुन्हाना सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, मगर हार गई थीं. लेकिन उनकी किस्मत राजस्थान विधानसभा चुनाव में खुल गई और उन्होंने जीत हासिल की है. कामा सीट मुस्लिम बाहुल्य सीट है.
लंदन से पढ़ाई
30 वर्षीय नौक्षम हरियाणा में नूंह जिले के पैमा खेड़ा गांव की रहने वाली हैं, जिन्होंने शिक्षा में डबल MA किया है और लंदन से मास कम्युनिकेशन किया है. भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी ने जीत हासिल करने के बाद कहा कि जीत के लिए सभी मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता का आभार. शिक्षा, बिजली, सड़क, पानी भ्रटाचार मुक्त शासन मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी.
हरियाणा की लड़की ने राजस्थान में कैसे जीत लिया चुनाव?
दरअसल नौक्षम चौधरी हरियाणा से यहां जब चुनाव लड़ने आईं तब उन पर बाहरी प्रत्याशी होने का ठप्पा लगा था. मगर जाहिदा खान के खिलाफ उनके समुदाय में नाराजगी थी और मुस्लिम समुदाय ने अपना निर्दलीय प्रत्याशी मुख्त्यार अहमद को खड़ा कर दिया था, जिससे जाहिदा खान को हराया जा सके. इसलिए मुस्लिम वोट आपस में बंट गए और उसका फायदा कहीं ना कहीं नौक्षम चौधरी को मिला है.
नौक्षम की शिक्षा के बारे में बात करें तो उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन और यूरोप के Istituto Marangoni से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.