scorecardresearch
 

राजस्थान में नेताओं की ड्रेस पर छाएगा चुनावी रंग, गहलोत-पायलट की है एक ही पसंद

जयपुर के उस शोरूम में आजतक की टीम पहुंची, जहां कई मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई पार्टियों के नेताओं की चुनावी ड्रेस डिजाइन होती है. किस नेता की क्या पसंद है और कौन-सा बड़ा नेता पुराने फटे कपड़ों को आज भी रफू करवाकर पहनता है, इसे जानने की कोशिश की गई.

Advertisement
X
अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो)
अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो)

राजस्थान के चुनावी रणभेरी में राजनेता प्रचार-प्रसार करने की तैयारी में हैं. इसके लिए वो टिप टॉप दिखने को हर वो चीज कर रहे हैं, जिससे जनता के बीच वो हटकर दिख सकें. इसमें ना भाजपा के नेता पीछे हैं और ना ही कांग्रेस के राजनेता. जयपुर के उस शोरूम में आजतक की टीम पहुंची, जहां कई मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई पार्टियों के नेताओं की चुनावी ड्रेस डिजाइन होती है. किस नेता की क्या पसंद है और कौन-सा बड़ा नेता पुराने फटे कपड़ों को आज भी रफू करवाकर पहनता है, इसे जानने की कोशिश की  गई.

Advertisement

दरअसल जयपुर के वैशाली नगर स्थित The East West Designers नाम का प्रसिद्ध शोरूम है. यहां फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट के साथ कई बीजेपी नेताओं की चुनावी ड्रेस यहीं डिजाइन हो रही है. अक्सर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की अदावत सुर्खियों में रहती है, लेकिन यहां पर दोनों नेताओं की पसंद एक जैसी है. इसको लेकर शोरूम के डिजाइनर राजा ने बताया कि राजा-महाराजाओं से लेकर राजनेताओं की ड्रेस यहीं तैयार होती है. 

सिर्फ खादी के कपड़े पहनते हैं अशोक गहलोत

उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट के साथ ही बीजेपी के नेता यहां अपने कपड़े बनवाते हैं. अशोक गहलोत राजस्थान के गांधीवादी मुख्यमंत्री हैं और इसलिए उन्हें सिर्फ खादी के सूती कपड़े ही पसंद हैं. वो भी एक ही डिजाइन में तैयार किए हुए हो. इसमें सफेद कुर्ते के साथ ब्लैक लम्बी जैकेट उन्हें पसंद है. यही नहीं, यदि कोई कपड़ा छोटा-बड़ा हो गया तो उसे भी सही करवा लेते हैं. साथ ही जो फट गया है, उसे रफू करवाकर वापस पहन लेते हैं और नई कपड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. सूती खादी कपड़ा होममेड है और सबसे सस्ता कपड़ा रहता है.

Advertisement

पायलट ने भी दिया है नए कपड़ों का ऑर्डर

राजा ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट की भी पसंद खादी का कपड़ा है. हालांकि सचिन पायलट मोटी खादी पहनते हैं और अशोक गहलोत पतली खादी पहनते हैं. यही नहीं, कपड़े को पसंद करने और नाप देने के लिए यह बड़े नेता शोरूम खुद आते हैं, हालांकि कई बार उनके आवास पर जाकर भी नाप लेना पड़ता है. हाल ही में अशोक गहलोत ने 10 से ज्यादा फ़टे पुराने कपड़ों को सही करवाया है, जो वापस वो पहनेंगे. लेकिन आगे सर्दी और चुनावी सफर को देखते हुए उन्होंने हाल में नए कपड़ों के लिए भी नाप दिया है. वहीं सचिन पायलट ने भी नए कपड़ो का ऑर्डर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement