scorecardresearch
 

खींवसर में RLP के हनुमान बेनीवाल का दबदबा कायम, 2 हजार के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया

Khinwsar Seat Result: आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के ररेवंतराम डांगा और कांग्रेस पार्टी से तेजपाल मिर्धा को हरा दिया है.

Advertisement
X
हनुमान बेनीवाल.
हनुमान बेनीवाल.

Khinwsar Seat Result: राजस्थान के नागौर जिले की चर्चित खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने दो हजार वोट के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को हरा दिया है. मैदान में कांग्रेस पार्टी से तेजपाल मिर्धा को उतारा गया था. ARJP के डॉक्टर अशोक चौधरी भी मैदान में थे. 

Advertisement

खींवसर विधानसभा सीट का हर एक Update देखें इस लिंक पर क्लिक करके

बता दें कि यह विधानसभा सीट पिछले कई सालों से हनुमान बेनीवाल के परिवार के पास ही रही है. इस बार लड़ाई राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस पार्टी से तेजपाल मिर्धा की मानी जा रही है. 2018 के चुनाव में खींवसर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने ही जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के सवाई सिंह चौधरी को 16948 वोटों से शिकस्त दी थी. हनुमान बेनीवाल को 83096 और सवाई सिंह को 66148 वोट मिले थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रामचंद्र उत्ता 26809 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे.

Khinwsar Seat Live Result के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

गौरतलब है कि खींवसर विधानसभा साल 2008 में अस्तित्व में आई है. पहले यह सीट मुंडवा विधानसभा सीट हुआ करती थी. जब परिसीमन हुआ तो इस सीट के समीकरण बदल गए. जब यह सीट मुंडवा हुआ करती थी तब हनुमान बेनीवाल के पिता रामदेव बेनीवाल यहां से दो बार विधायक रहे. बेनीवाल भी भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और जीत भी चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement