scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak Rajasthan: आज जोधपुर में होगा 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम, किसान, अधिकारी और राजनेता एक मंच पर आएंगे नजर

Panchayat Aaj Tak Rajasthan: राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने चुनाव- प्रचार तेज कर दिया है.सत्ताधारी कांग्रेस और बीजेपी में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच आजतक राजस्थान के लिए आज 'पंचायत आजतक' का महामंच लेकर आया है.

Advertisement
X
राजस्थान में आज सजेगा 'पंचायत आजतक' का मंच
राजस्थान में आज सजेगा 'पंचायत आजतक' का मंच

Rajasthan Panchayat Aaj Tak: राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच  आज'पंचायत आजतक' का मंच सजने जा रहा है. इस खास आयोजन में तमाम मुद्दों और सियासी समीकरणों पर बात होगी.जोधपुर के मैरिएट होटल में होने वाले इस आयोजन का शुभारंभ दोपहर 12 बजे से होगा. इस मंच पर न केवल राजनीति बल्कि खेती और किसानों के मुद्दे पर पर भी बात होगी. पहला सत्र दोपहर 1 बजे से होगा जिसमें राजस्थान कृषि विभाग के विभिन्न अधिकारी मंच पर मौजूद रहेंगे. यह सत्र 1.45 बजे तक चलेगा.

Advertisement

अधिकारी और राजनेता एक मंच पर

दूसरे सत्र ( 1.45 बजे से 2.30 बजे तक) में कांग्रेस विधायक मनीषा पंवार और दिव्या महिपाल मदरेणा मंच पर विभिन्न सवालों का जवाब देंगी. इसके बाद वाला सत्र (2.30 बजे से 3 बजे तक) पूरी तरह से किसानों पर केंद्रित रहेगा. इस सत्र में राजस्थान के कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सुरेंद्र सिंह राठौड़,कृषि उपज मण्डी समिति, राजस्थान के निदेशक झब्बर सिंह और कृषि उपज मण्डी समिति, राजस्थान के उपनिदेशक नरेश यादव हिस्सा लेंगे.

केंद्रीय मंत्री भी करेंगे शिरकत

दोपहर 3.45 बजे होने वाले सत्र में बीजेपी सांसद पीपी चौधरी, बीजेपी के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, कांग्रेस नेता रतन देवासी और हनुमान बेनीवाल/नारायण बेनीवाल शिरकत करेंगे. इसके बाद शाम 4.30 बजे से 5.15 बजे तक केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी हिस्सा लेंगे. शाम 5.15 से 6 बजे तक होने वाले अगले सत्र में एक बाद फिर राजस्थान के बागवानी विभाग के विभिन्न अधिकारी शिरकत करेंगे.  शाम 6 बजे से होने वाले अंतिम सत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हिस्सा लेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement