scorecardresearch
 

'ये माल किसके लिए चोरी कर रहे हो जादूगर?', राजस्थान की रैली में PM मोदी का बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के भाव पड़ोसी राज्यों में कम हैं. यहां 12-13 रुपए ज्यादा में दिया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि ये माल किसके लिए चोरी कर रहे हो जादूगर?

Advertisement
X
राजस्थान में कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना.
राजस्थान में कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना.

चुनाव से पहले राजस्थान में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'जिन्होंने टेक्स दिया उन्हें क्या मिला? टूटी सड़कें, बेरोजगारी भूख. राजस्थान में बीते 5 सालों में जो हुआ है. उसकी पूरी कथा लाल डायरी में लिखी है. डायरी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं. लूट के लॉकर खुल रहे हैं. सोने की ईंटें निकल रही हैं. कांग्रेस का पाप सामने आ रहा है. टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा,'क्या किसी ने कल्पना की थी कि भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा. कोरोना काल में मौत मंडरा रही थी हर किसी के मन में सवाल था कि बच पाएंगे कि नहीं, घर से बाहर निकलना मतलब मौत को बुलावा देना. ये हाल थे, लेकिन आपका सेवक सोता नहीं था. इसी तरह 80 करोड़ देशवासियों के घर का चूल्हा बुझने नही दूंगा. गरीब को भूखा सोने नही दूंगा.

'गरीबों में बांट दिया टैक्स'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,'देश वासियों ने जो टैक्स दिया, उसे हमने अपने पास नही रखा, गरीबों में बांट दिया. उन्होंने आगे कहा कि भूखे को जब खाना मिलता है तो वो आशीर्वाद देता है. गरीबों के आशीर्वाद से पुण्य मिलता है, जब गरीब वोट देगा तो पुण्य मोदी के खाते में नहीं जाएगा, बल्कि उनके खाते में जायेगा, जिन्होंने वोट देकर मोदी को बिठाया है.'

Advertisement

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के भाव ज्यादा

पीएम मोदी ने कहा,'एक तरफ बीजेपी का सेवा भाव है तो दूसरी तरफ कांग्रेस का लूट तंत्र है. पेपर लीक माफिया भू माफिया लूट ले गए. पेट्रोल डीजल के भाव पड़ोसी राज्यों में देख लीजिए. सभी में रेट कम है. यहां 12-13 रुपए ज्यादा में दिया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि ये माल किसके लिए चोरी कर रहे हो जादूगर? केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम घटाये, राजस्थान में आप से ज्यादा लिए जा रहे हैं.'

ड्रोन के जरिए हो रही नशे की सप्लाई

जब गाड़ी में डीजल डलवाओ यादों रखो ये कांग्रेस की लूट का हिस्सा है. आपको विश्वास दिलाता हूं, जब 3 दिसम्बर के बाद यहां भाजपा की सरकार बनेगी तो पेट्रोल-डीजल के भाव की समीक्षा होगी. जहां कांग्रेस की सरकार होती है, वहां भाई-भतीजावाद होता है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार नशे के तस्करों को बढ़ावा दे रही है. ड्रोन से नशा आ रहा है, पुलिस की भी पांचों अंगुलियां घी में हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement