राजस्थान में दशकों से चला आ रहा 'रिवाज' इस बार भी नहीं बदला. रिवाज हर पांच साल में सरकार बदलने का. अब एक बार फिर सरकार बदल गई है. कांग्रेस की विदाई हो रही है. और बीजेपी की पांच साल बाद फिर वापसी.
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी ने इस बार राज्य में किसी को भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि सत्ता तो मिल गई लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा?
सीएम की रेस में एक नाम विद्याधर नगर सीट से जीतकर आईं दीया कुमारी का भी चल रहा है. दीया कुमारी सांसद हैं और उन्होंने पहली बार ही विधानसभा का चुनाव लड़ा था.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अगली सीएम बनने वाली हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि ये सब पार्टी लीडरशिप तय करेगी.
दीया कुमारी ने कहा, ये लोगों का प्यार है कि वो मुझे राजस्थान का सीएम बनते देखना चाहते हैं. लेकिन सीएम कौन होगा, इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
दीया कुमारी ने कहा, बीजेपी तीन राज्यों में जीतने जा रही है. मैं बहुत खुश हूं. जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका और विकास के लिए बीजेपी को वोट दिया है.
जब उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेगी.
विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी ने कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल को 71,368 वोटों से हराया है. चुनाव नतीजों से पहले दीया कुमारी गोविंद देवजी मंदिर में प्रार्थना करते देखी गई थीं.
राजस्थान में अब तक बीजेपी 116 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 70 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. निर्दलीयों के खाते में 7 सीटें जाती दिख रही हैं.