Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस 69 सीटें जीतने में कामयाब रही है. धोरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan Election Result 2023) का पिछले कई वर्षों से रिवाज रहा है कि यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है, जो इस बार भी कायम रहा.
राजस्थान की किस सीट से कौन आगे, कौन पीछे? देखें लिस्ट
बता दें कि राज्य की 200 विधानसभा सीटों में से 199 में 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी. दरअसल, कांग्रेस कैंडिडेट के निधन के कारण श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
चार राज्यों के चुनावी नतीजे यहां देखें LIVE
मध्य प्रदेश चुनाव का LIVE रिजल्ट यहां देखें
राजस्थान में बीजेपी ने दमदार वापसी की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी को 115 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. भारत आदिवासी पार्टी के खाते में तीन सीटें आई हैं. मायावती की बसपा को दो सीटें रालोद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को एक-एक सीट मिली हैं जबकि आठ निर्दलीय चुनाव में जीते हैं.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट से 79492 वोटों से जीते.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 6.30 बजे राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
अलवर क्षेत्र में तिजारा से बीजेपी के बाबा बालकनाथ 6,173 वोट से जीत गए हैं. किशनगढ़ बास से कांग्रेस के दीपचंद खेरिया 10,496 वोट से जीते हैं. बहरोड़ से बीजेपी के डॉ जसवंत यादव 17,223 वोट से जीते हैं. मुंडावर से कांग्रेस के ललित यादव 34,526 वोट से जीते हैं. बानसूर से बीजेपी के देवीसिंह शेखावत 7,420 वोट से जीते. थानागाजी से कांति मीणा 409 वोट से जीते हैं. अलवर ग्रामीण से कांग्रेस के टीकाराम जूली 27,333 वोट से जीते हैं. अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा 9,087 वोट से जीत दर्ज की है. रामगढ़ से कांग्रेस के जुबेर खान 15,619 वोट से जीते हैं. राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से मांगीलाल मीणा 21,607 वोट से जीते हैं. कठूमर से बीजेपी के रमेश खींची 409 वोट से जीते हैं.
राजस्थान में करारी हार के बाद मंगलवार को सुबह 10.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.
बीजेपी के महंत बालकनाथ ने तिजारा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान खान को 6173 वोटों से हरा दिया.
राजस्थान में हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम जनता के इस जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनताक तक पहुंचाने में पूरी तरह से कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए. इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. हमने पांच सालों में ओपीएस, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं राजस्थान को दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया.
राजस्थान के टोंक से सचिन पायलट ने 105812 वोटों से जीत दर्ज की. जीत के बाद सचिन पायलट ने कहा कि एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है और यहां से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है.
राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में बीजेपी ऑफिस पहुंच गई है.वसुंधरा ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चोहान को 53193 वोटो से हरा दिया है.
बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर सीट से आगे चल रहे हैं. वह 18 हजार 458 सीट से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान के सपोटरा विधानसभा से बीजेपी के हंसराज मीणा 43 हजार 834 वोटों से विजयी घोषित. हंसराज मीणा को 1 लाख 11 हजार 385 वोट मिले. कांग्रेस के रमेश चंद मीणा को 67 हजार 551 वोट मिले जबकि बसपा के विजय कुमार को 11 हजार 304 वोट ही मिले.
राजस्थान चुनाव में अब तक के रुझानों में कांग्रेस के कई मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. हार का सामना करने वाले मंत्रियों में गोविंद राम मेघवाल से लेकर भंवर सिंह भाटी और प्रसादीलाल मीणा तक शामिल हैं.
- खाजूवाला - गोविंद राम मेघवाल
- कोलायत - भंवर सिंह भाटी
- सपोटरा - रमेश मीणा
- लालसोट - प्रसादीलाल मीणा
- डीग-कुम्हेर - विश्वेन्द्र सिंह
- सिविल लाइंस - प्रताप सिंह खाचरियावास
- सिकराय - ममता भूपेश
- बानसूर - शकुंतला रावत
- कोटपुतली - राजेंद्र यादव
- कोलायत - भंवर सिंह भाटी
- बीकानेर पश्चिम - बीडी कल्ला
- अंता - प्रमोद जैन भाया
झालावाड़ जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में से तीन पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस जीती है. झालरापाटन विधानसभा से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जीत दर्ज की है. डग विधानसभा से भाजपा के कालूलाल मेघवाल जीते. मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के गोविंद रानिपूरीया चुनाव जीते हैं जबकि खानपुर विधानसभा क्षेत्र से काग्रेस उम्मीदवार सुरेश गुर्जर चुनाव जीते हैं.
राजस्थान में रुझानों में BJP 116 और कांग्रेस 68 सीट पर आगे चल रही है. इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शाम 5.30 बजे राजभवन जा सकते हैं.
मैं नाथद्वारा की जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं. मैं पूरे चुनाव के दौरान साथ देने वाले कार्यकर्ताओं और साथियों का धन्यवाद करता हूं. मैं हमेशा की तरह नाथद्वारा की जनता के हितों की पैरवी करता रहूंगा. बीजेपी प्रत्याशी विश्वराज सिंह को जीत की हार्दिक बधाई. उम्मीद है कि आने वाले पांच साल में बीते पांच साल से चली आ रही विकास की गति को जारी रखेंगे.
मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल चौधरी लगातार तीसरी बार जीते
विद्याधर नगर से शाही घराने की राजकुमारी और भाजपा सांसद दीया कुमारी 71368 वोटों से जीतीं
राजस्थान के प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर 15 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. अभी आठ राउंड की मतगणना बाकी है. बीजेपी के हेमंत मीणा 19914 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस के रामलाल मीणा को 45496 वोट मिले हैं.
राजस्थान के कोटा जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में से 4 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस जीती. कोटा उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के शांति धारीवाल जीते. पीपल्दा विधानसभा से कांग्रेस के चेतन पटले, लाडपुरा विधानसभा से बीजेपी की कल्पना देवी, कोटा दक्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा, रामगंजमंडी से बीजेपी के मदन दिलावर और सांगोद विधानसभा से बीजेपी के हीरालाल नागर जीते.
राजस्थान के नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी हारे
राजस्थान की झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चोहान को 53193 वोटो से हराया.
राजस्थान की कुल 199 सीटों में से अब तक तीन सीटों के नतीजे आ गए हैं. मनोहर थाना विधानसभा सीट से बीजेपी के गोविंद प्रसाद जीते हैं. उनको 85304 वोट मिले थे. वहीं, पिंडवाड़ा आबू सीट से बीजेपी के उम्मीदवार समाराम विजयी हुए हैं. उन्होंने 13094 वोटों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत चोरासी सीट से 70 हजार वोटों से जीते हैं.
अलवर की तिजारा में 19 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. यहां बाबा बालकनाथ 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, टोंक से कांग्रेस के प्रत्याशी सचिन पायलेट की विजयी बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं. वे 15वें राऊंड में 20 हजार 532 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया 51 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के राजकुमार रोत ने करीब 70 हजार वोट से जीत दर्ज कर ली है.
कोटा में 4 राउंट की काउंटिंग हो चुकी है. लाडपुरा विधानसभा से बीजेपी की कल्पना देवी 7,500 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं, बारां के छबड़ा से बीजेपी प्रत्याशी प्रताप सिंह सिंघवी 843 वोटों से आगे चल रहे हैं. किशनगंज से भाजपा के ललित मीणा 4533 मतों से आगे हैं. अटरू से राधेश्याम बैरवा 1,492 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, अंता सीट से भाजपा के कवरंवाल मीणा 211 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान में 119 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं 64 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है. राजसमंद की चारों सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं, करौली जिले की टोडाभीम सीट पर पांच राउंट की काउंटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम मेहर आगे चल रहे हैं. वहीं, डूंगरपुर की आसपुर विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी उमेश मीणा 11,411 वोटों से आगे चल रहे हैं.
आमेर सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने बढ़त बना रखी है. वहीं, झोटावाड़ा से बीजेपी के दिग्गज नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के अभिषेक चौधरी आगे चल रहे हैं.
राजस्थान की नाथद्वारा विधानसभा सीट से बीजेपी के विश्व राज सिंह 608 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी मैदान में हैं. वहीं, भरतपुर से राष्ट्रीय लोक दल चल रही है. इसके अलावा नदबई से बीजेपी, नगर से कांग्रेस आगे, वैर से बीजेपी आगे चल रही है. इस बीच बयाना और कामा से निर्दिलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
राजस्थान के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान आया है. उन्होंने कहा,'मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा. बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीत हासिल करेगी.'
राजस्थान के राजसमंद की कुंभलगढ़ सीट से बीजेपी के सुरेंद्र सिंह राठौर 1,181 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, झालावाड़ के खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर 195 वोट से आगे चल रहे हैं.
अब तक के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बाद भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) 5 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. बता दें कि BAP का गठन इसी साल हुआ है, जब भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने अपने शीर्ष पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेदों के बाद उसे छोड़ दिया था.
सादुल शहर से बीजेपी के गुरवीर बराड़ आगे चल रहे हैं. अनूपगढ़ सीट से कांग्रेस की शिमला देवी नायक आगे चल रहे हैं. वहीं, डूंगरपुर से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के कांतिलाल रोत आगे चल रहे हैं.
तिजारा विधानसभा सीट से पहले राउंड के बाद बाबा बालकनाथ 7,425 वोट से आगे चल रहे हैं. भीलवाड़ा की जहाजपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट 44 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां दो राउंड की मतगणना हो चुकी है. वहीं, लूणी से बीजेपी के जोगाराम पटेल 335 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान की टोंक विधानसभा क्षेत्र से सचिन पायलट तीसरे राउंड में आगे हो गए हैं. इससे पहले तक पायलट पीछे चल रहे थे. तीसरे राऊंड की काउंटिंग के बाद पायलट करीब 3600 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. हालांकि, ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो राजस्थान में बीजेपी आगे चल रही है. राज्य में भाजपा 101 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 82 सीटों पर आगे है.
जोधपुर शहर से बीजेपी आगे, सरदारपुरा से कांग्रेस, सूरसागर से बीजेपी, फलोदी से कांग्रेस, लोहावट से बीजेपी, शेरगढ़ से बीजेपी, ओसियां से कांग्रेस, भोपालगढ़ से कांग्रेस, बिलाड़ा से बीजेपी, लूणी से कांग्रेस आगे चल रही है.
जोधपुर की लोहावट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह खींवसर 146 वोट से आगे चल रहे हैं. कोटा उत्तर से कांग्रेस शांतिकुमार धारीवाल, कोटा दक्षिण से बीजेपी संदीप शर्मा, सांगोद से बीजेपी हीरालाल नागर और रामगंज मंडी से बीजेपी मदन दिलावर आगे चल रहे हैं.
राजस्थान के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. यहां 101 सीटों पर बीजेपी आगे हैं. हालांकि, बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे चल रहे हैं. उनकी झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का युवा चेहरा अभिषेक चौधरी 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, सचिन पायलट भी टोंक सीट से पीछे चल रहे हैं.
राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं 93 सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई है.
उदयपुर जिले का पहला रुझान आया. उदयपुर ग्रामीण बीजेपी के फूल सिंह मीणा आगे. नाना लाल अहारी आगे. झाड़ोल से भाजपा के बाबूलाल खराड़ी आगे. वल्लभनगर के शुरुआती रुझान में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत आगे. जोधपुर के बिलाड़ा से आरएलपी के जगदीश कडेला आगे. सवाई माधोपुर मतगणना का सबसे पहला रुझान भी आ गया है. सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भाजपा से आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में राजस्थान की 190 सीटों में से 94 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस ने भी 96 सीटों पर बढ़त बना रखी है. शुरुआती रुझानों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है.
शुरुआती रुझानों में राजस्थान की 154 सीटों में से 84 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस ने भी 70 सीटों पर बढ़त बना रखी है. शुरुआती रुझानों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है.
राजस्थान के सीकर की नीमकाथाना विधानसभा से कांग्रेस के सुरेश मोदी आगे. बैलट पेपर की मतगणना में सुरेश मोदी आगे चल रहे हैं. राजस्थान नाथद्वारा विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती में सीपी जोशी को बढ़त मिली है.
राजसमंद की चार सीटों का पहला रुझान सामने आया है. कुंभलगढ़ और राजसमंद में भाजपा आगे है. नाथद्वारा और भीम में कांग्रेस को बढ़त मिली है. पोस्टल बैलेट की मतगणना यहां पूरी हो चुकी है.
बीकानेर से BD कल्ला और सिद्धि कुमारी आगे चल रहे हैं. वहीं, विद्याधर नगर से दिया कुमारी आगे हैं. तारानगर सीट से बीजेपी के राजेंद्र राठौर आगे हैं. भीलवाड़ा की आसींद सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा सीट से भी कांग्रेस आगे है. बारां की छाबड़ा से बीजेपी के प्रताप सिंह सिंघवी आगे हैं.
राजस्थान में बैलट पेपर की काउंटिंग के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी 35 सीटों पर और कांग्रेस 27 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी से वंसुधरा राजे सिंधिया और राज्यवर्धन सिंह राठौर आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस से सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.
मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां भगवान की पूजा-अर्चना की.
राजस्थान में चुनावी मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है. दोनों ही दल दावा कर रहे हैं कि वे पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएंगे. उम्मीद है कि थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे की राजस्थान का सियासी ताज आखिर किसके सर पर सजेगा.
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख हनुमान बेनीवाल से बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने संपर्क किया है. इससे पहले वे एनडीए गठबंधन का हिस्सा थे. उन्होंने 2020 में किसान बिल पर गठबंधन छोड़ दिया था. पिछले विधानसभा चुनाव में आरएलपी के उम्मीदवारों ने तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.
राजस्थान में मतगणना शुरू होने से पहले ही वसुंधरा राजे कैंप की ताबड़तोड़ बैठकें शुरू हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक शनिवार रात शुरू हुईं बैठकें सुबह 3 बजे तक चलती रहीं. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के वफादार बीजेपी कैंडिडेट सुबह 8 बजे उनके आवास पर पहुंच सकते हैं.
(इनपुट: देव अंकुर)
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने आज मतगणना के बाद जीतने वाले अपने सभी उम्मीदवारों को कल दोपहर 12 बजे जयपुर आने के लिए कहा है. बता दें कि यह फैसला सीएम अशोक गहलोत के सभी कैंडिडेट्स से बात करने के बाद लिया गया है.
(रिपोर्ट: जयकिशन)
राजस्थान में काउंटिंग शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान आया है. उन्होंने कहा,' राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है. कांग्रेस की गारंटी और पांच साल तक सरकार ने जो काम किया है, उस पर जनता को पूरा भरोसा है. कांग्रेस ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.'
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मतगणना की पूर्व संध्या पर कहा, "मुझे यकीन है कि हम (कांग्रेस) राजस्थान सहित चार राज्यों में सरकार बनाएंगे और मिजोरम में एक संयुक्त सरकार स्थापित होगी.
राजस्थान में सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके आधे घंटे बाद सुबह 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती शुरू होगी. डाक मतपत्र की गिनती शुरू होने से पहले अधिकृत एजेंट उम्मीदवार को डाक मतपत्र की गिनती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देगा. डाक मतपत्रों की गिनती समाप्त होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त डाक मतपत्रों की घोषणा की जाएगी.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि जिला दंडाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के प्रावधानों के अनुसार मतगणना के बाद विजय जुलूस, हर्ष फायरिंग, डीजे वाहन का प्रयोग, वाहन रैली आदि आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. सभी 33 जिलों के मतगणना केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान तथा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर बैरिकेडिंग, पुलिस व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
राजस्थान में वैसे तो हर पांच साल पर सत्ता बदलने का रिवाज रहा है लेकिन इस बार के एग्जिट पोल कुछ और इशारा कर रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल कांटे की टक्कर है लेकिन बढ़त कांग्रेस ने बनाई है. इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 सीट मिलती दिख रही है. वहीं बीजेपी के खाते में 80 से 100 सीटें आ सकती हैं.
राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती रविवार को राज्य के 36 केंद्रों पर की जाएगी. राजस्थान की 199 सीटों पर 1800 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. 30 चुनावी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र है, जबकि जयपुर, जोधपुर और नागौर में दो-दो केंद्र हैं. वहीं एक सीट करणपुर में कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था.