scorecardresearch
 

'PM मोदी को हीरो मानते हैं राहुल गांधी और अशोक गहलोत के वोटर,' राजस्थान में ओवैसी का कांग्रेस पर हमला

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और लोगों से अपील की है कि अगर वे नफरत, असमानता और भेदभाव से आजादी चाहते हैं तो उनकी पार्टी को वोट दें. ओवैसी ने आरोप लगाया कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लोगों में नफरत बढ़ी है. उन्होंने यह भी कहा, अगर वे नफरत और सांप्रदायिकता को खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी राजनीतिक ताकत को समझना होगा.

Advertisement
X
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार तेज हो गया है. इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मैदान में हैं. रविवार को ओवैसी ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि अगर आप लोग बीजेपी को वोट नहीं देते हैं तो फिर वो पार्टी सफल कैसे होती है. ओवैसी ने आगे कहा, राहुल गांधी और अशोक गहलोत के वोटर भी पीएम मोदी को अपना हीरो मानते हैं.

Advertisement

रविवार को ओवैसी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भी मीटिंग ली और चुनाव से जुड़ी तैयारियों का फीडबैक लिया. ओवैसी ने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुटने की अपील की. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. उसने जयपुर के हवा महल, सीकर के फतेहपुर और भरतपुर जिले के कामां में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

'हम पर वोट काटने का आरोप लगाते हैं'

ओवैसी ने कहा, अगर आपका लक्ष्य पीएम मोदी को हराना है तो मेरा भी लक्ष्य है कि नरेंद्र मोदी फिर कभी पीएम ना बनें. अगर मैं आपसे पूछूं कि क्या आपने कभी बीजेपी को वोट दिया है? आप इससे इनकार करेंगे तो फिर बीजेपी सफल कैसे होती है? उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी और अशोक गहलोत के वोटर भी पीएम मोदी को अपना हीरो मानते हैं. और फिर जब हम चुनाव में होते हैं तो कहते हैं कि ओवैसी वोट काटने के लिए यहां आए हैं. 

Advertisement

'अब चुनाव में AIMIM भी एक विकल्प'

ओवैसी ने कहा, मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि मैं यहां पहली बार चुनाव लड़ रहा हूं, फिर बीजेपी कैसे जीत गई? बीजेपी के सभी सांसद (2019 में) कैसे जीत गए? कांग्रेस कभी जवाब नहीं दे पाएगी. उन्होंने कहा, पहले चुनने के लिए सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस ही थी, लेकिन अब एआईएमआईएम भी एक विकल्प है.

'मोदी के पीएम बनने के बाद नफरत बढ़ी'

ओवैसी ने कहा, अगर आप नफरत से आजादी पाना चाहते हैं, हिस्सेदारी और समानता पाना चाहते हैं, भेदभाव खत्म करना चाहते हैं और भाईचारा मजबूत करना चाहते हैं तो एआईएमआईएम को वोट दें. उन्होंने कहा, 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नफरत बढ़ी है और अगर लोग नफरत और सांप्रदायिकता को खत्म करना चाहते हैं तो लोगों को अपनी राजनीतिक ताकत को समझने की जरूरत है.

'कल मुझ पर भड़काऊ भाषण का आरोप लगाएंगे'

औवेसी ने कहा, वो जहां भी चुनाव लड़ते हैं वहां राजनीतिक दल मुझ पर वोटों के काटने का आरोप लगाते हैं. मैं पहली बार राजस्थान में चुनाव लड़ रहा हूं. 2019 में राजस्थान से 25 बीजेपी सांसद कैसे जीते? कांग्रेस के लोग इसका जवाब नहीं दे पाएंगे. कल कांग्रेस के जिम्मेदार लोग कहेंगे कि ओवैसी आए और भड़काऊ भाषण दिया. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी के डर से वोट ना करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement