Rajasthan Election Result: झोटवाड़ा सीट राजधानी जयपुर शहर की सबसे हॉट सीटों में से एक है. 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अभिषेक चौधरी बनाम भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बीच रहा. जिसमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 50 हजार से भी ज्यादा मतों से जीत गए.
2023 में इस सीट पर 71.52 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से -0.45 फीसदी घटा है, पिछले चुनाव में यहां 71.97 प्रतिशत मतदान हुआ था.
झोटवाड़ा विधानसभा सीट के विस्तृत परिणाम के लिए यहां क्लिक करें
इसी सीट से राजपाल सिंह शेखावत निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे. शेखावत बीजेपी के बागी नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं. वह झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से ही पूर्व में दो बार विधायक भी रह चुके हैं और सरकार में मंत्री भी रहे है. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया जिससे नाराज शेखावत ने ये कदम उठाया है.
Jhotwara Result live update के लिए यहां क्लिक करें
2023 के चुनाव में लालचंद कटारिया ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. इसके बाद भाजपा को अपनी परंपरागत सीट को वापस अपने हाथ में लेने का एक मौका मिला है. और भाजपा के बड़े चेहरे 2 बार सांसद व केंद्रीय मंत्री रहे कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से मैदान में उतारा. वहीं कांग्रेस ने भी NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी पर दाव खेला, तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झोटवाड़ा से आशु सिंह सुरपुरा भी मजबूती से मैदान में रहे जिसके चलते झोटवाड़ा था त्रिकोणीय समीकरण बना. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को अपनी परंपरागत सीट झोटवाड़ा को वापस अपने कब्जे में लेने के लिए भरसक प्रयास किए और कई दिग्गज नेताओं की सभा व रोड शो भी किए.
इस लिंक पर क्लिक करके जानें झोटवाड़ा सीट का हर एक अपडेट
विधानसभा चुनाव 2018 में क्या थे नतीजे?
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लालचंद कटारिया ने 11447 मतों से जीत दर्ज कर भाजपा की परंपरागत झोटवाड़ा सीट को भाजपा के हाथों से छीन लिया. ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और झोटवाड़ा से लालचंद कटारिया कैबिनेट मंत्री बने. 2008 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राजपाल सिंह शेखावत 2455 मतों से जीतकर झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर काबिज हुए. उसके बाद 2013 में लगातार दूसरी बार राज्यपाल सिंह शेखावत 19602 मतों से जीतकर झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर फिर से काबिज हुए.