Rajasthan Election Result, Nathdwara Seat Live Updates: राजस्थान के राजसमंद जिले की नाथद्वारा सीट पर सभी की निगाहें टिकी थीं. यहां से कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी चुनावी मैदान में थे. उनके सामने बीजेपी ने महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ को उतारा था. इसी के चलते विधानसभा चुनावों में नाथद्वारा सबसे हॉट सीटों में से एक बन गई थी. फिलहाल, विश्वराज सिंह ने ये चुनाव जीत लिया है.
नाथद्वारा के लाइव परिणाम के लिए क्लिक करें-
फाइनल- राजसमंद जिले की नाथद्वारा विधानसभा सीट पर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और बीजेपी प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी को शिकस्त मिली है.
2:15 PM- 19वें राउंड के बाद, सीपी जोशी- 82603 वोट और विश्वराज- 90612 वोट
10: 10 AM- बीजेपी प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ 608 वोट से आगे. सीपी जोशी पीछे.
9: 00 AM- फिलहाल, शुरुआती रुझानों में सीपी जोशी आगे चल रहे हैं.
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी नाथद्वारा से 5 बार विधायक रह चुके हैं. राजस्थान के चुनावी इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला यहां साल 2008 में देखा गया था. तब सीपी जोशी को महज 1 वोट से हार का सामना करना पड़ा था. 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कल्याण सिंह ने जोशी को एक वोट से हराया था. कल्याण सिंह को जहां 62,216 वोट मिले थे वहीं सीपी जोशी को 62,215 वोट मिले थे.
गौरतलब है कि सीपी जोशी लंबे समय से नाथद्वारा सीट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं, इसलिए उन्हें इस सीट का सबसे ज्यादा अनुभव है. वहीं, विश्वराज सिंह का यह पहला चुनाव है. नाथद्वारा सीट के लाइव अपडेट्स...