scorecardresearch
 

नॉर्थ कोटा में कांग्रेस के शांति धारीवाल को मिली जीत, वसुंधरा के करीबी प्रह्लाद गुंजल को दी मात

North Kota Election Result: नॉर्थ कोटा से राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल एक बार फिर से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गए थे. तो भाजपा ने वसुंधरा राजे के करीबी प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया गया था. शांति धारीवाल ने प्रह्लाद गुंजल को 2 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है.

Advertisement
X
शांति धारीवाल और प्रह्लाद गुंजल.
शांति धारीवाल और प्रह्लाद गुंजल.

Kota North Constituency Result: राजस्थआन की कोटा उत्तर विधानसभा सीट से आमने-सामने कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल को 2 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी.

Advertisement

धारीवाल को उम्मीद थी कि विकास कार्यों के जरिए कोटा की कायापलट करने के लिए जनता एक बार फिर से उन्हें अपना आशीर्वाद देगी और वैसा ही हुआ है. मगर, भाजपा उम्मीदवार 2013 की तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को मात देने की आस लगाए हुए थे. इस क्षेत्र में कांग्रेस विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं को आगे करके चुनाव लड़ था तो भाजपा ‘हिंदुत्व’ और कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे के आधार पर चुनौती पेश कर रही थी.

North Kota Result के लिए यहां क्लिक करें

कोटा उत्तर विधानसभा में सबसे पहले यहां से यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल जीते थे. उन्हें उस समय भी यूडीएच, विधि मंत्री और गृह मंत्री बनाया गया था. जबकि, एक बार प्रहलाद गुंजल जीते जो राजनीतिक उठापटक के चलते मंत्री नहीं बन सके. यूडीएच मंत्री के दो बार जीतने के बाद कोटा की सूरत बदल गई और उन्हें विकास कार्यों के दम पर वह जनता के बीच जा रहे हैं. जबकि, प्रहलाद गुंजल की टीम भी मजबूत है और वह हारने के बाद भी यहां से बराबर मजबूती से टक्कर दे रहे हैं.

Advertisement

इस लिंक पर क्लिक करके नॉर्थ कोटा सीट का पूरा हाल जानें

कोटा उत्तर विधानसभा में सबसे अधिक वोटर्स मुस्लिम हैं. लेकिन तीन बार हुए चुनाव में किसी भी बडी पार्टी ने यहां से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया. कोटा उत्तर में विकास कार्यों की बात करें तो यहां भाजपा के समय ज्यादा कुछ कार्य नहीं हुए. दो ओवर ब्रिज और कुछ कार्य हुए हैं. लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में यहां विकास कार्यों की बाढ़ आ गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement