scorecardresearch
 

Rajasthan Constituency Wise Winning Candidates List: राजस्थान में किस सीट पर किस पार्टी को मिली जीत? देखें लिस्ट

results.eci.gov.in, Rajasthan Constituency Wise Winning Candidates List: राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. राजस्थान में सीएम कौन होगा, बीजेपी की जीत के बाद यही सबसे बड़ा सवाल है. माना जा रहा है कि राजस्थान में सीएम रेस में वसुंधरा राजे सबसे आगे हैं. आइए रियल टाइम अपडेट में देखते हैं किस सीट पर किस पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है.

Advertisement
X
Rajasthan Winning Candidates
Rajasthan Winning Candidates

results.eci.gov.in, Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में कांग्रेस अपने बड़े इंतेहान में फिसट गई और यहां बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है.. यहां 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था. सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है. कुछ सीटों को छोड़कर लगभग सभी सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. बीजेपी की जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि यहां का सीएम कौन होगा.

Advertisement

माना जा रहा है कि राजस्थान में सीएम रेस में वसुंधरा राजे सबसे आगे हैं. उनके अलावा सीएम रेस में सांसद दिया कुमारी, सीपी जोशी, ओम बिरला, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और बाबा बालकनाथ के नाम भी चल रहे हैं. इस चुनाव में किस पार्टी के किस प्रत्याशी की किस्मत खुली, इसकी जानकारी यहां हासिल करें.

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कौन जीता, यहां देखें पूरी लिस्ट

नीचे विधानसभा सीटवार जीते उम्मीदवारों की सूची है.

Rajasthan Election Result 2023 Live Updates: राजस्थान चुनाव नतीजों का पल-पल का अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

सीट का नाम उम्मीदवार का नाम  कौन सी पार्टी आगे/विजेता
सादुलशहर गुरवीर सिंह बीजेपी
गंगानगर जयदीप बिहानी बीजेपी
करणपुर - -
सूरतगढ़ डूंगरराम गेदर कांग्रेस
रायसिंहनगर एससी सोहन लाल नायक कांग्रेस
अनूपगढ़ एससी शिमला देवी कांग्रेस
सांगरिया अभिमन्यु कांग्रेस
हनुमानगढ़ गणेशराज बंसल निर्दलीय
पीलीबंगा विनोद कुमार कांग्रेस
नोहर अमित चाचाण कांग्रेस
भद्रा संजीव कुमार बीजेपी
खाजूवाला एससी डॉ. विश्वनाथ मेघवाल बीजेपी
बीकानेर पश्चिम जेठानंद व्यास बीजेपी
बीकानेर पूर्व सिद्धि कुमारी बीजेपी
कोलायत अंशुमान सिंह भाटी बीजेपी
लूणकरणसर सुमित गोदारा बीजेपी
श्रीडूंगरगढ़ ताराचंद बीजेपी
नोखा सुशीला रामेश्वर डूडी कांग्रेस
सादुलपुर मनोज कुमार s/o सवाई सिंह बसपा
तारानगर नरेंद्र बुडानिया कांग्रेस
सरदारशहर अनिल कुमार शर्मा कांग्रेस
चूरू हरलाल सहारण बीजेपी
रतनगढ़ पूसाराम गोदारा कांग्रेस
सुजानगढ़ मनोज कुमार कांग्रेस
पिलानी एससी पितराम सिंह काला कांग्रेस
सूरजगढ़ शरवन कुमार s/o गोकल राम कांग्रेस
झुंझुनू ब्रिजेंद्र सिंह ओला कांग्रेस
मांडवा कुमारी रीता चौधरी कांग्रेस
नवलगढ़ विक्रम सिंह जाखल बीजेपी
उदयपुरवाटी
भगवाना राम सैनी
कांग्रेस
खेतड़ी धर्मपाल बीजेपी
फतेहपुर हकम अली खान कांग्रेस
लक्ष्मणगढ़ गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस
धोद एससी गोर्धन बीजेपी
सीकर राजेंद्र पारीक कांग्रेस
दांतारामगढ़ वीरेंद्र सिंह कांग्रेस
खंडेला सुभाष मील बीजेपी
नीम का थाना सुरेश मोदी कांग्रेस
श्री माधोपुर झाबर सिंह खर्रा बीजेपी
कोटपूतली हंसराज पटेल बीजेपी
विराटनगर कुलदीप बीजेपी
शाहपुरा मनीष यादव कांग्रेस
चोमू डॉ. शिखा मील बराला कांग्रेस
फुलेरा विद्याधर सिंह कांग्रेस
दूदू डॉ. प्रेम चंद बैरवा बीजेपी
झोटवारा कर्नल. राज्यवर्धन राठौड़ बीजेपी
आमेर प्रशांत शर्मा कांग्रेस
जमवा-रामगढ़ महेंद्र पाल मीना बीजेपी
हवामहल
बालमुकुंद आचार्य
बीजेपी
विद्याधर नगर दीया कुमारी बीजेपी
सिविल लाइंस गोपाल शर्मा बीजेपी
किशनपोल अमीन कागज़ी कांग्रेस
आदर्शनगर रफीक खान कांग्रेस
मालवीय नगर कालीचरण सराफ बीजेपी
सांगानेर भजन लाल शर्मा बीजेपी
बगरू एससी कैलाश चंद वर्मा बीजेपी
बस्सी एसटी लक्ष्मण कांग्रेस
चाकसू रामावतार बैरवा बीजेपी
तिजारा महंत बालकनाथ बीजेपी
किशनगढ़-बास दीपचंद खैरिया कांग्रेस
मुंडावर ललित यादव कांग्रेस
बहरोड़ डॉ. जसवन्त सिंह यादव बीजेपी
बानसूर देवी सिंह शेखावत बीजेपी
थानागाजी कांति प्रसाद कांग्रेस
अलवर ग्रामीण टीकाराम जूली कांग्रेस
अलवर शहर संजय शर्मा बीजेपी
रामगढ़ जुबैर खान कांग्रेस

राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ एसटी

मांगेलाल मीना कांग्रेस
कठूमर रमेश खिंची बीजेपी
कामां
नौक्षम
बीजेपी
नगर जवाहरसिंह बेढम बीजेपी
डीग कुम्हेर डॉ. शैलेश सिंह बीजेपी
भरतपुर डॉ. सुभाष गर्ग RLD
नदबई जगत सिंह बीजेपी
वैर एससी बहादुर सिंह बीजेपी
बयाना एससी डॉ. रितु बनावत निर्दलीय
बसेड़ी एससी संजय कुमार कांग्रेस
बारी जसवंत सिंह गुर्जर बसपा
धौलपुर शोभारानी कुशवाह कांग्रेस
राजाखेड़ा रोहित बोहरा कांग्रेस
टोडाभीम घनश्याम कांग्रेस
हिंडौन एससी अनीता जाटव कांग्रेस
करौली
दर्शन सिंह
बीजेपी
सपोटरा हंसराज मीना बीजेपी
बांदीकुई भागचंद टांकड़ा बीजेपी
महुआ राजेंद्र बीजेपी
सिकराय एससी विक्रम बंसीवाल बीजेपी
दौसा मुरारी लाल मीना कांग्रेस
लालसोट एसटी रामबिलास बीजेपी
गंगापुर रामकेश कांग्रेस
बामनवास एसटी इंद्र कांग्रेस
सवाई माधोपुर किरोड़ी लाल बीजेपी
खंडार जितेंद्र कुमार गोठवाल बीजेपी
मालपुरा कन्हैयालाल बीजेपी
निवाई राम सहाय वर्मा (रेगर) बीजेपी
टोंक सचिन पायलट कांग्रेस
देवली उनियारा हरीश चंद्र मीना कांग्रेस
किशनगढ़ विकास चौधरी कांग्रेस
पुष्कर सुरेश सिंह रावत बीजेपी
अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी बीजेपी
अजमेर दक्षिण
अनिता भदेल
बीजेपी
नसीराबाद रामस्वरूप लांबा बीजेपी
ब्यावर
शंकरसिंह रावत
बीजेपी
मसूदा वीरेंद्र सिंह बीजेपी
केकड़ी शत्रुघ्न गौतम बीजेपी
लाडनूं मुकेश भाकर कांग्रेस
डीडवाना यूनूस खान निर्दलीय
जायल एससी डॉ. मंजू बाघमार बीजेपी
नागौर हरेंद्र मिर्धा कांग्रेस
खींवसर हनुमान बेनीवाल आरएलपी
मेड़ता एससी लक्ष्मण राम बीजेपी
डेगाना अजय सिंह बीजेपी
मकराना जाकिर हुसैन गेसावत कांग्रेस
परबतसर रामनिवास गवरिया कांग्रेस
नवां विजय सिंह बीजेपी
जैतारण अविनाश गेहलोत बीजेपी
सोजत एससी शोभा चौहान बीजेपी
पाली भीम राज भाटी कांग्रेस
मारवाड़ जंक्शन केसराम चौधरी बीजेपी
बाली बद्रीराम जाखड़ बीजेपी
सुमेरपुर जोराराम कुमावत बीजेपी
फलोदी पब्बा राम बिश्नोई बीजेपी
लोहावट गजेंद्र सिंह बीजेपी
शेरगढ़ बाबू सिंह राठौड़ बीजेपी
ओसियां भेरा राम चौधरी (सिओल) बीजेपी
भोपालगढ़ गीता बरवार कांग्रेस
सरदारपुरा अशोक गहलोत कांग्रेस
जोधपुर अतुल भंसाली बीजेपी
सूरसागर देवेंद्र जोशी बीजेपी
लूणी जोगाराम पटेल बीजेपी
बिलाड़ा अर्जुन लाल बीजेपी
जैसलमेर छोटूसिंह बीजेपी
पोखरण प्रताप पुरी बीजेपी
शिवपुरी रवींद्र सिंह भाटी निर्दलीय
बाड़मेर मेवाराम जैन कांग्रेस
बायतू उम्मेदा राम बेनीवाल RLTP
पचपदरा अरुण चौधरी बीजेपी
सिवाना हमीर सिंह भायल बीजेपी
गुड़ामालानी कृष्ण कुमार के.के. विश्नोई बीजेपी
चौहटन एससी
आदू राम मेघवाल
बीजेपी
आहोर छगन सिंह राजपुरोहित बीजेपी
जालौर एससी जोगेश्वर गर्ग बीजेपी
भीनमाल समरजीत सिंह कांग्रेस
सांचौर जिवाराम चौधरी निर्दलीय
रानीवाड़ा रतन देवासी कांग्रेस
सिरोही ओटा राम देवासी बीजेपी
पिंडवाड़ा आबू समाराम बीजेपी
रेवदर एससी मोतीराम कांग्रेस
गोगुंदा प्रताप लाल भील बीजेपी
झाड़ोल एसटी बाबूलाल खराड़ी बीजेपी
खेरवाड़ा एसटी डॉ. दयाराम परमार कांग्रेस
उदयपुर ग्रामीण एसटी फूल सिंह मीना बीजेपी
उदयपुर ताराचंद जैन बीजेपी
मावली पुष्कर लाल डांगी कांग्रेस
वल्लभ नगर उदयलाल डांगी बीजेपी
सलूंबर अमृतलाल मीना बीजेपी
धरियावद एसटी थावर चंद BADVP
डूंगरपुर एसटी गणेश घोगरा कांग्रेस
आसपुर उमेश मीना BADVP
सागवाड़ा एसटी शंकरलाल देचा बीजेपी
चौरासी एसटी राजकुमार रोत BADVP
घाटोल एसटी नानालाल निनामा कांग्रेस
गढ़ी एसटी कैलाश चंद्र मीना बीजेपी
बांसवाड़ा एसयी अर्जुन सिंह बामनिया कांग्रेस
बागीदौरा एसटी महेंद्र जीत सिंह मालवीय कांग्रेस
कुशलगढ़ एसटी रमीला खड़िया कांग्रेस
कपासन एससी अर्जुन लाल जीनगर बीजेपी
बेगूं डॉ. सुरेश धाकड़ बीजेपी
चित्तौड़गढ़ चंद्रभान सिंह चौहान निर्दलीय
निंबाहेड़ा श्रीचंद कृपलानी बीजेपी
बड़ी-सादड़ी गौतम कुमार बीजेपी
प्रतापगढ़ एसटी हेमंत मीना बीजेपी
भीम हरिसिंह रावत पुत्र पन्ना सिंह बीजेपी
कुंभलगढ़ सुरेंद्र सिंह राठौड़ बीजेपी
राजसमंद दीप्ति किरण माहेश्वरी बीजेपी
नाथद्वारा विश्वराज सिंह मेवाड़ बीजेपी
आसींद जब्बर सिंह सांखला बीजेपी
मंडल उदय लाल भड़ाना बीजेपी
सहारा लादू लाल पितलिया बीजेपी
भीलवाड़ा अशोक कुमार कोठारी निर्दलीय
शाहपुरा एससी लालाराम बैरवा बीजेपी
जहाजपुर गोपीचंद मीना बीजेपी
मांडलगढ़ गोपाल लाल शर्मा बीजेपी
हिंडोली अशोक कांग्रेस
केशोरायपाटन चुन्नीलाल सी.एल. प्रेमी बैरवा कांग्रेस
बूंदी हरिमोहन शर्मा कांग्रेस
पिपल्दा चेतन पटेल कोलाना कांग्रेस
सांगोद हीरालाल नागर बीजेपी
कोटा उत्तर शांति धारीवाल कांग्रेस
कोटा दक्षिण संदीप शर्मा बीजेपी
लाडपुरा कल्पना देवी बीजेपी
रामगंज मंडी एससी मदन दिलावर बीजेपी
अंतागढ़ एसटी कंवरलाल बीजेपी
किशनगंज एसटी ललित मीना बीजेपी
बारां-अटरू एससी राधेश्याम बैरवा बीजेपी
छबड़ा प्रताप सिंह सिंघवी बीजेपी
डग एससी कालूराम बीजेपी
झालरापाटन वसुंधरा राजे बीजेपी
खानपुर सुरेश गुर्जर कांग्रेस
मनोहर थाना गोविंद प्रसाद बीजेपी
Live TV

Advertisement
Advertisement