राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP Fourth List) ने उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो नाम शामिल हैं. भगवा पार्टी ने गंगानगर जिले की टोडाभीम (आरक्षित -अनुसूचित जनजाति) सीट से राम निवास मीणा और बाड़मेर की शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को अपना प्रत्याशी बनाया है. रामनिवास मीणा की छवि बड़े किसान नेता की है. वह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं. 'पानी वाले बाबा' के रूप में उनकी पहचान है.
वहीं शिव सीट पर भाजपा नेता खंगार सिंह सोढा अपना दावा ठोक रहे थे. हालांकि, पार्टी ने उनकी जगह स्वरूप सिंह खारा पर अपना भरोसा जताया है. टिकट का ऐलान होने के बाद सोढा ने पर एक फेसबुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे समर्थकों से निवेदन है कि मैं शिव पहूंच रहा हूं आगे कि रणनीति तय करेंगे. मेरे नाम से दो फॉर्म उठा लो.' इससे खंगार सिंह सोढ़ा के बगावत के संकेत मिल रहे हैं. खंगार सिंह इसके पहले भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के करीबी माने जाते हैं.
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित दो नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/DKQYrejjss
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 3, 2023
भाजपा ने अब तक 184 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. भाजपा ने अब तक 184 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले 1 नवंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में पार्टी ने 58 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी ने इस बार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया है. धर्म गुरू बालमुंकदाचार्य को पार्टी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है. बीजेपी ने पूर्व मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है.
अभी 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना बाकी
करणपुर से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, बहरोड से जसवंत सिंह यादव, डेगाना से अजय सिंह किलक, लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर, डेगाना से धन सिंह रावत और रामगंज मंडी से मदन दिलावर को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने आदर्शनगर, सिविल लाइंस, किशनपोल, शाहपुरा, मसूदा, शेरगढ़, सरदारशहर जैसी अन्य 16 सीटों पर अभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है. आपको बता दें कि राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होगा. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे.