scorecardresearch
 

Rajasthan exit poll: राजस्थान में CM पद के लिए गहलोत नंबर-1 चॉइस, दो नबंर पर पायलट-वसुंधरा नहीं, ये नेता

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में कौन बनेगा सीएम की रेस में आजतक Axis My India Exit Poll के आंकड़ों के अनुसार अशोक गहलोत सबसे आगे चल रहे हैं. उन्हें इस सर्वे में शामिल 32 फीसदी लोग बतौर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन सीएम पद के लिए 2 नंबर पर आने वाला चेहरा चौकाने वाला है.

Advertisement
X
राजस्थान में कौन है सीएम पद का पसंदीदा चेहरा.
राजस्थान में कौन है सीएम पद का पसंदीदा चेहरा.

राजस्थान के एग्जिट पोल ने नेताओं के साथ साथ पार्टी समर्थकों की धड़कनें बढ़ा दी है. यहां पर कांग्रेस को 42 फीसदी तो बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. आजतक  Axis My India Exit Poll के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 तो बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिल सकती हैं. 

Advertisement

राजस्थान में आजतक  Axis My India Exit Poll के आंकड़ों के अनुसार सीएम पद के चेहरे के लिए अशोक गहलोत नंबर वन च्वाइस हैं. आजतक  Axis My India Exit Poll ने अपने सर्वे के लिए जिन लोगों से बात की है उनमें से 32 फीसदी लोग अशोक गहलोत को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.  

 एससी, एसटी, मुस्लिम कांग्रेस की ओर... सवर्ण-ओबीसी में BJP का जोर, राजस्थान एग्जिट पोल के 10 बड़े मैसेज 

हैरानी की बात यह है कि सर्वे में शामिल जिन लोगों ने सीएम पद के लिए अपनी नंबर-2 पसंद बताई है उनमें न तो कांग्रेस के सचिन पायलट हैं और न हीं बीजेपी की वसुंधरा राजे. सचिन पायलट को मात्र 5 फीसदी लोगों ने सीएम चेहरे के रूप में अपनी पसंद बताया है.जबकि वसुंधरा राजे को 9 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. 

Advertisement

राजस्थान में जो शख्स सीएम पद के लिए आजतक  Axis My India Exit Poll के सर्वे में शामिल लोगों की दूसरी पसंद है वो हैं महंत बालकनाथ योगी. तिजारा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे और अलवर से सांसद महंत बालकनाथ योगी को सर्वे में शामिल 10 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. हैरानी की बात यह है कि बीजेपी के किसी भी उम्मीदवार को सबसे ज्यादा 21 फीसदी लोग सीएम बनते हुए देखना चाहते हैं. जबकि कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार को 5 % लोग बतौर सीएम देखना चाहते हैं. 

दीया कुमारी को मात्र 1 फीसदी लोग सीएम बनते हुए देखना चाहते हैं. हनुमान बेनीवाल को 2 फीसदी लोग बतौर सीएम देखना चाहते हैं. बीएसपी के किसी भी उम्मीदवार को 2 फीसदी लोग बतौर सीएम देखना चाहते हैं. जबकि 13 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्होंने इस बारे में कोई राय नहीं दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement