scorecardresearch
 

Rajasthan exit poll 2023: गहलोत की योजनाएं और विकास का मुद्दा आया काम, इन मुद्दों से कांग्रेस को वापसी में मिली मदद

Rajasthan exit poll: आजतक Axis My India Exit Poll के आंकड़े कहते हैं कि सीएम अशोक गहलोत को अपनी सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं का भरपूर फायदा मिला. इस मुद्दे पर 20 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया.

Advertisement
X
एग्जिट पोल गहलोत की वापसी के संकेत दे रहे हैं. (फोटो- पीटीआई)
एग्जिट पोल गहलोत की वापसी के संकेत दे रहे हैं. (फोटो- पीटीआई)

राजस्थान के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. इन नतीजों के अनुसार कांग्रेस राजस्थान की सालों पुरानी रवायत तोड़कर सत्ता में वापसी करती दिख रही है. आजतक  Axis My India Exit Poll के सर्वे में कांग्रेस को 200 में से 86 से 106 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान में सामान्य बहुमत के लिए 101 सीटें चाहिए.

Advertisement

आजतक  Axis My India Exit Poll के सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि इस विधानसभा चुनाव में इस पार्टी को वोट करने की कोई खास वजह है? तो सर्वे में शामिल लोगों के जवाब चौकाने वाले थे. 

सर्वे में शामिल लोगों में से राज्य के विकास के नाम पर 17 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया. 

सीएम अशोक गहलोत को अपनी सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं का भरपूर फायदा मिला. इस मुद्दे पर 20 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को वोट दिया. इस चुनाव में सरकार की ओर से किया गया काम भी मुद्दा बना. आजतक  Axis My India Exit Poll के अनुसार कांग्रेस को इस मुद्दे पर 14 फीसदी वोट मिले. 

सर्वे में शामिल जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया उनमें से 17 फीसदी ने पीएम मोदी के नाम पर मतदान किया था. 

Advertisement

हालांकि सर्वे में सवालों का जवाब देने वाले लोगों से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के कारण वोट किया है? इसके जवाब में 6 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने अशोक गहलोत के कारण कांग्रेस को वोट दिया है. 

राज्य में बदलाव के नाम पर मतदान तो हुआ लेकिन इसका कोई व्यापक असर नहीं दिखा. राज्य में बदलाव के नाम पर बीजेपी को 6 फीसदी वोट मिले. 

वहीं इस एग्जिट पोल के अनुसार 25 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद की वजह से बीजेपी को, 17 फीसदी लोगों ने कांग्रेस को और 6 फीसदी लोगों ने अन्य पार्टियों को वोट दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement