राजस्थान में चुनाव से पहले सियासत के कई रंग नजर आ रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए नेता हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. इस बीच अलवर के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल मीणा समर्थन मांगने के लिए विधायक जौहरी लाल के घर पहुंचे. इस दौरान जोहरी लाल का बेटा फूट-फूटकर रोने लगा और कांग्रेस प्रत्याशी के पैरों में गिर गया. अचानक हुई इस घटना से कांग्रेस प्रत्याशी घबराकर मौके से भाग खड़े हुए.
दरअसल, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस ने विधायक जौहरी लाल मीणा का टिकट कटकर मांगीलाल मीणा को प्रत्याशी बनाया है. कुछ दिन पहले ही मांगीलाल मोची की दुकान पर जूते पॉलिश करते हुए नजर आए. चुनाव प्रचार की इसी कड़ी में वह विधायक जौहरी लाल मीणा के घर पहुंच गए.
कांग्रेस के साथ-साथ BJP प्रत्याशी पर भी आरोप
मांगीलाल मीणा को देखकर जौहरी लाल मीणा का बेटा भाषण देते हुए जोर-जोर से रोने लगा. उसने भाजपा प्रत्याशी बन्ना राम मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल पर आरोप लगाते हुए कहा,'मेरा भाई दो-चार दिन में मरने वाला है. इन लोगों के कारण ही मेरा भाई जेल में है. यदि उसे जमानत नहीं मिलेगी, तो वो मर जाएगा. उसकी मौत का श्रेय भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को जाएगा. दोनों ही हमारे परिवार को तबाह करना चाहते हैं. इन लोगों ने राजनीति करके मेरे भाई को फंसाया है.'
विधायक के परिजन बोले- हमें गोली मार दो
विधायक जौहरी लाल का बेटा भाषण देते हुए अचानक मांगीलाल के पैरों में गिर पड़ा और पैर पकड़कर खींचने लगा. अचानक हुए इस घटनाक्रम से मांगीलाल घबरा गए और वहां से भागने लगे. इस दौरान वहां मौजूद विधायक मीणा के परिजन बोलने लगे कि उन्हें गोली मार दी जाए. ऐसी राजनीति से तो अच्छा है कि वे लोग मर ही जाएं.
भागते कांग्रेस प्रत्याशी को पकड़ने की कोशिश
पूरे घटनाक्रम के बीच कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल समर्थकों के साथ वहां से निकलने लगे तो जौहरी लाल मीणा के परिजन और उनके समर्थक उन्हें पकड़ने लगे. इस दौरान वहां कुछ लोगों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. जौहरी लाल मीणा के समर्थक कांग्रेस प्रत्याशी को रोकने लगे. हालांकि, कांग्रेस प्रत्याशी वहां से निकल गए.
पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया
बता दें कि इससे पहले राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा टिकट कटने के बाद रोते हुए नजर आ चुके हैं. उन्होंने पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था. राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले यहां से प्रत्याशी सुनीता मीणा दंडोत्री लगाते हुए नामांकन भरने पहुंची थीं. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर सुनीता मीणा फूट-फूट कर रोने लगी थीं.