Rajasthan Result: राजस्थान चुनाव में टोंक विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही गुर्जरों के प्रभाव वाली सीटों पर भी कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिला है. वाली सीटों पर भी कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बात करें सचिन पायलट की तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अजीत सिंह मेहता को 29 हजार से अधिक वोटों से हराया है.
जीत के बाद पायलट ने कहा कि एक बार फिर मुझे क्षेत्र के मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया है. यहां से कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज कराई है. ये जीत टोंक विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. आपके समर्थन और सहयोग का हार्दिक आभार. आप सबके सहयोग से टोंक में विकास की गति लगातार जारी रहेगी. टोंक की जनता का आभार.
प्रदेश की सियासत में टोंक जिला बेहद हाई प्रोफाइल क्षेत्रों में शुमार है. यह क्षेत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की वजह से जानी जाती है. जिले के तहत 4 विधानसभा सीटें आती हैं. बात करें भरतपुर विधानसभा सीट की तो राष्ट्रीय लोक दल के डॉ. सुभाष गर्ग ने जीत दर्ज की है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विजय बंसल को करीब 5 हजार वोटों से हराया है.
धौलपुर विधानसभा सीट से शोभा रानी जीतीं
धौलपुर विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस की शोभा रानी कुशवाह जीत गई हैं. उन्होंने बसपा के रितेश शर्मा को16789 मतों से हराया. बीजेपी के डॉ. शिवचरण कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे. बता दें, कि धौलपुर विधानसभा सीट पर साल 2018 में कांग्रेस की शोभा रानी कुशवाह ने जीत दर्ज की थी. 2023 के विधानसभा चुनाव में धौलपुर जिले में 78.42 प्रतिशत मतदान हुआ. यह सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. यह धौलपुर जिले में स्थित है और करौली-धौलपुर (एससी) संसद सीट के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
करौली विसे बीजेपी के दर्शन सिंह गुर्जर जीते
करौली विधानसभा सीट से बीजेपी के दर्शन सिंह गुर्जर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के लाखन सिंह मीणा को करीब 2 हजार वोटों से हराया है. जिले के तहत 4 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें 3 सीटें आरक्षित हैं. 2018 के चुनाव में करौली सीट पर बहुजन समाज पार्टी से लाखन सिंह मीणा को जीत हासिल हुई थी, लेकिन बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए.
सवाई माधोपुर की सीट से बीजेपी ने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा था. उन्होंने पार्टी के भरोसे को कायम रखते हुए कांग्रेस के दानिश अबरार को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया है. यहां से बीजेपी ने आशा मीणा का टिकट काटा था. इस पर वो निर्दलयी चुनाव लड़ीं और उन्हें करीब 35 हजार वोट मिले.
झोटवाड़ा सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौर की जबरदस्त जीत
जयपुर जिले में सबसे अधिक 19 विधानसभा की सीटें हैं. मालवीयनगर, बगरू, विराटनगर, आमेर, बस्सी, फुलेरा, किशनपोल, आदर्शनगर, हवामहल, सांगानेर, झोटवाड़ा, कोटपूतली, शाहपुरा, दूदू, चाकसू, सिविल लाइंस, विद्याधरनगर, जमवाराम गढ़ा और चौमूं विधान सभा क्षेत्र हैं. यहां सभी की नजर झोटवाड़ा सीट पर थी. इस सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 50 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस के अभिषेक चौधरी को हराया है.