Rajasthan Assembly Election 2023 Voting LIVE: राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कड़ा मुकाबला है और दोनों दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं, उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में 5 बजे तक 68.24 फीसदी मतदान हुआ है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोपहर तीन बजे तक 55.63 फीसदी वोटिंग
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी वोटिंग हुई है. दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान अलवर की तिजारा सीट पर हुआ. तिजारा निर्वाचन क्षेत्र में 52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
उदयपुर में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सेक्टर 4 सेंट एंथोनी स्कूल में बुजुर्ग हार्ट अटैक से यह मौत हुई. जिस 70 वर्षीय बुजुर्ग को यह हार्ट अटैक आया वह दोपहर बाद मतदान करने पहुंचे थे.
कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे मालूम नही अमित शाह जी ने क्या कहा लेकिन नाथद्वारा का तो बच्चा बच्चा मंदिर जाता है, हम हमेशा मंदिर जाते है
आज मतदान के दौरान कन्हैयालाल टेलर के दोनों पुत्र यश और तरुण भी पहली बार मतदान करने पहुंचे. बातचीत करते हुए कहा कि इस बार की विधानसभा चुनाव में उनके पिता को सियासी मुद्दा बनाया गया. हमें आज भी न्याय की आस है. जो भी सरकार राजस्थान में बने वह हमारे पिता को न्याय दिलाए. डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों को सजा नहीं मिली .. विधानसभा चुनाव में हमने देखा कि राजनीतिक पार्टियों ने इसे प्रोपेगेंडा बनाया. अगर इस हत्याकांड को मुद्दा ना बनाकर आरोपियों को सजा दिलाने में ज्यादा मदद करते तो हमारे लिए और अच्छा होता.
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. कई मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. इस बीच सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 24.74% वोटिंग हुई है-
अजमेर-23.43%
अलवर-26.15%
बांसवाड़ा -26.37%
बारां 29.91%
बाडमेर-22.11%
भरतपुर 27.00%
भीलवाड़ा 27.00%
बीकानेर-24.52%
बूंदी 25.42%
चित्तौड़गढ़ .24.87%
चूरू- 25.09%
दौसा - 22.73%
धौलपुर -30.25%
डूंगरपुर 22.82%
गंगानगर 28.22%
हनुमानगढ़ -29.16 %
जयपुर. 25.19 %
जोधपुर-22.58 %
कोटा -26.97%
चुनाव के दिन BJP ने कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए मतदाताओं से की अपील की है. बीजेपी ने कहा कि वोट डालते समय मतदाता कन्हैयाला को याद रखें. बीजेपी ने कहा कि राजस्थान में आपका वोट कन्हैया लाल जी को इंसाफ़ दिलाने के लिए होना चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज जब आप वोट करें तो कन्हैयालाल जी के बारे में सोचें .. यदि आप राजस्थान में ISIS शैली की हत्या नहीं चाहते हैं.
चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने राजस्थान में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि जनता समझदार है, वह राज्य और अपने हित में सही फैसला लेगा. पायलट ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे, तो 2018 में तो कठिन दौर था. लेकिन इसबार तो हम सरकार में हैं और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम फिर सरकार बनाएंगे इसको लेकर आश्वस्त हैं.
पढ़ें पूरी खबर- चुनाव के बाद राजस्थान का CM कौन? वोटिंग के बीच सचिन पायलट ने कर दिया बड़ा इशारा
चुरू में आज मतदान शुरू होने के बाद एक मतदान केंद्र पर झड़प हो गई. एक पोलिंग एजेंट का आरोप है कि वहां 4-5 लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें मामूली चोटें आईं हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा में मतदान किया. वोट डालने से पहले गहलोत परिवार के साथ अपने पुराने घर पहुंचे. वोट देने के बाद गहलोत ने कहा, 'ये चुनाव मोदी जी का नहीं है. कांग्रेस राजस्थान में सरकार दोहराएगी...आज के बाद, वे (भाजपा) दिखाई नहीं देंगे और वो अब पांच साल बाद दिखाई देंगे. हम यहीं रहेंगे.'
राजस्थान में सुबह नौ बजे तक 9.77% वोटिंग हो गई है. इस बीच बीजेपी नेता दिया कुमारी ने मतदान किया और इसके बाद मीडिया के बात करते हुए उन्होंने कहा, 'सरकार ने कुछ भी नहीं किया झूठे वादे किए झूठी घोषणाएं की. मोदी सरकार ने बहुत सारे बड़े काम किए हैं और उसको लोग देख रहे हैं. यहां पर कुशासन रहा है जीरो गवर्नमेंट रही है और इसीलिए लोग बदलाव चाहते हैं. गहलोत के दावे से कुछ भी नहीं होता और यह लोग बेतुका बयान दे रहे हैं. यह लोग कुछ भी बोल रहे हैं खास तौर पर राहुल गांधी अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बारे में स्पैक्यूलेशन कई सारे लोगों के बारे में हो रहे हैं लेकिन यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा और एक बात तय है कि राजस्थान में हमारी सरकार बन रही है. जितना अनुमान लगाया जा रहा है उससे कहीं ज्यादा हमारे सीट आएगी. मुद्दे बहुत सारे हैं खास तौर पर युवाओं का पेपर लीक भ्रष्टाचार का मुद्दा और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े हुए मुद्दे सबसे ज्यादा बड़े हैं.' (इनपुट- कुमार कुणाल)
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, 'मेरा आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं.'
बीजेपी सांसद बाबा बालक नाथ ने आज तक से बात करते हुए कहा, 'राजस्थान में कांग्रेस बी टीम के रूप में कर रही है. हनुमान जी की गधा सभी को चित करेगी.मेवात क्षेत्र में फर्जी बूथ पड़ते हैं और निर्वाचन विभाग से हमने इसे लेकर शिकायत भी की थी. तिजारा की विधानसभा सीट के एक बूथ पर भाजपा के एजेंट को नहीं बैठने दिया.'
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, जनता काम करने वाले को जानती है. एक व्यक्ति चुनाव नहीं जिता सकता है. हमने काम किया है और जनता का हर निर्णय हमें स्वाकीर है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल अपना वोट डालने बीकानेर पूर्व के किसामीदेसर के बूथ संख्या 174 पहुंचे. उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा है कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत रही है..राजस्थान विकास के मुद्दों पर वोट करने वाला है. मैंने सभी से अपील की है कि वो शत प्रतिशत मतदान करें... बीजेपी की सरकार राजस्थान में बनने वाली है."
अलवर जिले के 6 बूथों की ईवीएम में दिक्कत आने के बाद मतदाता परेशान नजर आए. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा है.जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीन बूथ, रेणी क्षेत्र के दो व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर ईवीएस में खराबी आ गई थी.प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और ईवीएम बदलने का काम चल रहा है. ईवीएम में दिक्कत के चलते जिले के 6 बूथों पर मतदान पर देरी से शुरू होगा.
इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज तक बातचीत करते हुए कहा, 'जनता समझदार है . जनता सही फैसला लेगी. जब हम विपक्ष में थे 2018 में तो कठिन दौर था .. लेकिन इस बार तो हम सरकार में है तो और ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. हम सरकार वापस बनाएंगे हम confident हैं. BJP 5 साल OPPOSITION के तौर पर गायब रही. मोदी तो चेहरा हिमाचल और कर्नाटक में भी थे लेकिन जनता समझदार है. PM MODI ने चुनाव में पायलट परिवार के बारे में अपनी जो बात रखी तो वह सच से परे रखी थी. CONGRESS में हम सभी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं .. PUBLIC जानती है कि काम किसका है .. फोटो किसका बड़ा है POSTER पर उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. चुनाव के बाद HIGH COMMAND तय करेगा कि लीडर कौन बनेगा.' (इनपुट- श्वेता सिंह)
पीएम मोदी ने वोटरों से रिकार्ड बनाने की अपील करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, 'राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'राजस्थान की जनता अशोक गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है. जिस ढंग से यहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है। किसानों की दुर्दशा की बात हो, बेरोजगारी काम मुद्दा हो ।जनता गहलोत सरकार को हटाकर बीजेपी को भारी बहुमत से चुनेगी. मुख्यमंत्री के सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड और विधायक दल इसका फैसला करेगा. इस चुनाव में कमल का निशान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हमारे सबसे बड़े चेहरे हैं. जनता इस पर मोहर लगाएगी.' (इनपुट- अशोक सिंघल)
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र खोल दिए गए हैं. इसी के साथ पीएम मोदी ने लोगों से वोटिंग के लिए अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.'
हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो विकास किया है पिछले 5 सालों में जानता उसको देखते हुए हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी. जो रिवाज है 5 साल में सत्ता बदलने का, वह इस बार नहीं चलेगा और जनता दोबारा से बहुमत की सरकार बनाएगी. कांग्रेस का बहुमत आने पर मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो फैसला करेगा. वह सबको मान्य होगा. चुनाव बाद खुद की भूमिका के बारे में अशोक गहलोत ने कहा कि जो भूमिका पार्टी उनकी तय करेगी. वह उनको मंजूर होगा, पार्टी ने उनको पहले बहुत कुछ दिया है. आगे भी पार्टी ही दिखेगी.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की जनता अशोक गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान हो चुकी है. जिस ढंग से यहां भ्रष्टाचार फैला हुआ है. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का सवाल है. किसानों की दुर्दशा की बात हो, बेरोजगारी काम मुद्दा हो. जनता गहलोत सरकार को हटाकर बीजेपी को भारी बहुमत से चुनेगी. मुख्यमंत्री के सवाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पार्टी का संसदीय बोर्ड और विधायक दल इसका फैसला करेगा. इस चुनाव में कमल का निशान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हमारे सबसे बड़े चेहरे हैं. जनता इस पर मोहर लगाएगी.
Input: अशोक सिंघल
बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा, गुर्जर नेता दिवंगत किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला चुनावी ताल ठोक रहे हैं. बीजेपी ने दलबदलू कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और 6 लोकसभा और एक राज्यसभा सदस्य सहित 59 विधायकों को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने 7 निर्दलीय और एक भाजपा की शोभारानी कुशवाह सहित 97 विधायकों को मैदान में उतारा है, जिन्हें पिछले दिनों बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, "शहरी इलाकों में कुल 10,501 और ग्रामीण इलाकों में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष से की जाएगी. राज्यभर में मतदान के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और रिजर्व सहित 67,580 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 6287 माइक्रो ऑब्जर्वर और 6247 रिजर्व सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं, जो मतदान दलों के साथ लगातार समन्वय स्थापित कर किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान करेंगे.
राजस्थान में विधानसभा सीटें 200 हैं, लेकिन वोट केवल 199 सीटों पर ही पड़ेंगे. एक सीट का मतदान स्थगित हो गया है. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में इस एक सीट पर वोटिंग नहीं हो सकेगी. शहरी इलाकों में कुल 10,501 और ग्रामीण इलाकों में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष से की जाएगी.
राजस्थान में 25 नवंबर यानी आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. राजस्थान की सत्ता कौन संभालेगा, इसके लिए शनिवार को फैसला EVM में कैद हो जाएगा. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. यहां मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. यानी अब से थोड़ी देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी. राजस्थान में विधानसभा सीटें 200 हैं, लेकिन वोट केवल 199 सीटों पर ही पड़ेंगे. राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है. जबकि CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं.