राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच जोधपुर में राजस्थान के लिए आज 'पंचायत आजतक' का आयोजन हुआ. पंचायत आजतक राजस्थान में गुरुवार को कांग्रेस नेता अजय त्रिवेदी और BJP सांसद PP चौधरी शामिल हुए. इस दौरान अजय त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोधपुर दौरे पर सवाल उठाए. देखें जवाब में क्या बोले पीपी चौधरी.