कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने करीब 30 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं. इन लोगों से पार्टी आलाकमान द्वारा चुनाव की तैयारी करने के लिए भी कह दिया गया है. राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को बताया था कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची एक-दो दिन में आ जाएगी.