राजस्थान में चुनावी शोर हाई है. इन सबके बीच ये खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव में कम ध्यान दे रही है. कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व पर राजस्थान में हार मानने और अन्य राज्यों की तुलना में वहां धीरे-धीरे प्रचार करने का आरोप लगाए जाने के बाद रविवार को बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 16 नवंबर से उसके वरिष्ठ नेता रेगिस्तानी राज्य में प्रचार करेंगे.