scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Voting: राजस्थान का रण... वोट पर जुबानी जंग! राज्य में कौन करेगा राज?

Rajasthan Voting: राजस्थान का रण... वोट पर जुबानी जंग! राज्य में कौन करेगा राज?

राजस्थान में विधानसभा सीटें 200 हैं, लेकिन वोट केवल 199 सीटों पर ही हो रहे हैं. एक सीट का मतदान स्थगित हो गया है. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में इस एक सीट पर वोटिंग नहीं हो सकेगी. शहरी इलाकों में कुल 10,501 और ग्रामीण इलाकों में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. देखें ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement