बायतु विधानसभा क्षेत्र, राजस्थान राज्य की एक प्रमुख सीट है, जिस पर वर्तमान में कांग्रेस के हरीश चौधरी विधायक हैं. 54 वर्षीय हरीश चौधरी, पिछले 34 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं. और वह इकनॉमिक्स में मास्टर्स हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में कृषि महाविद्यालय, 100 बेड का उप-जिला हॉस्पिटल बनवाने, 1200 किलोमीटर सड़कों के स्वीकृति कार्य संपन्न कराया है.
वहीं, बायतु सीट कर्नल सोनाराम चौधरी, कैलाश चौधरी, हनुमान बेनीवाल और हरीश चौधरी जैसे कई नेताओं से जुड़ी हुई है. हरीश चौधरी पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और आरएलपी सुप्रीमों पर हाल ही में हुए पथराव का आरोप है. इस घटना ने इस क्षेत्र को विवादों में डाल दिया.
2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आरएलपी में कड़ा मुकाबला हुआ था. बीजेपी के कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर थे, वहीं हरीश चौधरी ने आरएलपी के उम्मेदाराम बेनीवाल को कड़ी चुनौती दी थी और अंतिम बूथ से लीड के साथ जीत गए थे. अब 2023 के विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि इस सीट से हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी काफी मजबूत है.
बायतु सीट से जुड़े आम लोग अधिकतर खेती और पशुपालन पर निर्भर करते हैं.