भीनमाल विधानसभा सीट राजस्थान के जालोर जिले में स्थित एक विधानसभा क्षेत्र है. वर्तमान विधायक भारतीय जनता पार्टी के पूराराम चौधरी हैं. 68 वर्षाय चौधरी ने सातवीं तक की शिक्षा हासिल की है. उनके परिवार में पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है. उनकी कुल संपत्ती 2018 के चुनाव एफिडेविट तक 7 करोड़ की है.
इस बार, चौधरी के बाद देवासी समाज से भी टिकट की दावेदारी की जा रही है. चौधरी समाज में 34,000 हजार और देवासी समाज में 30,000 हजार वोटर्स हैं. सरकार में मंत्री रहने वाले सुरजपाल सिंह राठौर का इस सीट से गहरा संबंध रहा है.
भीनमाल क्षेत्र व्यापार के लिए जानी जाती है. यह सीट व्यापार और कृषि पर आधारित है. भीनमाल को व्यापार का हब और मिनी मुम्बई भी कहा जाता है.
1995 में जैन मुनि हत्याकांड की घटना ने भीनमाल को सुर्खियों में लाया था.