चूरू विधानसभा क्षेत्र, राजस्थान के एक प्रमुख विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है . इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र राठौड़ विधायक है. राजेंद्र राठौड़ ने यहां की सड़कों का काम और रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य संपन्न कराया है.
चूरू विधानसभा क्षेत्र का गठन 1952 में हुआ था. राजेंद्र राठौड़ ने विधायक के रूप में लगातार 7 बार जीत दर्ज कराई है. इस क्षेत्र के प्रमुख नेताओं में विजय चौहान का नाम भी शामिल है.
इस क्षेत्र में नेचर पार्क, चूरू चौपाटी जैसे कई महत्वपूर्ण स्थल हैं. चूरू हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज और अच्छी चिकित्सा व्यवस्था है. साथ ही, एक सरकारी हॉस्पिटल, हीरावत हार्ट केयर सेंटर और भानु हॉस्पिटल जैसे प्राइवेट हॉस्पिटल भी हैं. इस क्षेत्र में एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल भी है. शहर में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम है, जिसमें इनडोर और आउटडोर गेम्स की सुविधाएं हैं.
इस विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मी निवास मित्तल, मोहर सिंह राठौड़ (समाज सुधारक) और भंवर सिंह सामौर (राजस्थानी और हिंदी के लेखक, इतिहासकार और कवि) आते हैं.