हिंडौन (एससी) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान राज्य में स्थित है. इस क्षेत्र के विधायक कांग्रेस के भरोसी लाल जाटव हैं. दसवीं पास भरोसी लाल जाटव करौली जिले के जिला प्रमुख भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा कांग्रेस के साथ शुरू की थी, हालांकि उन्होंने एक बार जनता दल से हिंडौन सिटी के विधायक के रूप में चुनाव जीता था. उसके बाद से वह कांग्रेस के साथ राजनीति में काफी बुलंदियों पर हैं. पांच बार विधायक रह चुके जाटव के बेटे बृजेश विनोद नगर परिषद हिंडौन सिटी में सभापति है तो वहीं दूसरा बेटा हिंडौन सिटी पंचायत समिति के प्रधान हैं.
विधानसभा क्षेत्र की 80 फीसदी जनसंख्या गांव में निवास करती है और कृषि पर निर्भर है. हिंडौन क्षेत्र में रीको उद्योग के चलते लाल पत्थर और स्लेट की खान राजस्थान के अलावा पूरे देश में प्रसिद्ध है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है. हिंडौन शहर को दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर होने के कारण कृषि उपज मंडी के द्वारा इंडोनेशिया तक पहुंचाई जाती है.
हिंडौन शहर में विधायक द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं, जिनमें जिला चिकित्सालय, ब्लड बैंक, राजकीय कन्या महाविद्यालय, श्री महावीर जी में पंचायत समिति, खेल स्टेडियम, कृषि महाविद्यालय और 132 केवी के बिजली स्टेशन सहित कई बड़ी सड़कों का निर्माण शामिल हैं.
हालांकि, इस विकास कार्य के बावजूद बारिश के मौसम में शहर के अनेक हिस्सों में पानी भर जाता है और पेयजल की भी समस्या है.