महुआ, राजस्थान की एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. इस क्षेत्र के विधायक, ओमप्रकाश हुडला निर्दलीय हैं, जो पहले भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे. पिछली बार बीजेपी से टिकट मिला था, लेकिन इस बार वे टिकट नहीं मिलने के चलते निर्दलीय चुनाव जीते हैं.
महुआ निर्वाचन क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति अनिश्चित है क्योंकि हुडला कई बार भाजपा और कांग्रेस के कार्यक्रम में दिखे हैं. मानेसर मामले के समय उनका नाम घोड़ा व्यापार के संबंध में उठा था. अपने क्षेत्र में वे कई प्रहरी विधायक हो चुके हैं. महुआ क्षेत्र को राजेश पायलट, सचिन पायलट, किरोड़ी लाल मीणा, गोलमा देवी, हरी सिंह महुवा जैसे कई नेताओं ने प्रतिष्ठित किया है. संदीप मीणा नामक व्यक्ति भी इस क्षेत्र से संबंधित हैं.
इस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति कृषि पर निर्भर है.
क्षेत्र में राजस्थान परिवहन बस में हुए बम विस्फोट और गुर्जर आंदोलन ने तमाम न्यूज मीडिया को आकर्षित किया है.