मसूदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान के अजमेर जिले का हिस्सा है. इसके मौजूदा विधायक कांग्रेस के राकेश पारीख हैं. उनकी उम्र 62 साल है. राकेश पारीख पहली बार विधायक चुने गए थे. इससे पहले वह कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष थें.
मसूदा विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं. भिनाय क्षेत्र में कोर्ट का निर्माण हुआ है और मसूदा में कोर्ट और सीओ ऑफिस भी स्थापित हुए हैं. रामगढ में पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है. भिनाय क्षेत्र में कॉलेज भी स्थापित किया गया है. क्षेत्र में 10 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य भी हुआ है.
इस क्षेत्र में किसान वर्ग की संख्या अधिक है और यहां मक्का, बाजरा, गेहूं आदि की खेती होती है. इस क्षेत्र में श्री सीमेंट का एक प्लांट भी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिला है. इसके अलावा, इस क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं.
राकेश पारीख, ब्रह्मदेव कुमावत, रामचंद्र चौधरी, और चंद्रशेखर शर्मा इस क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण हस्तियां हैं.