पीलीबंगा, राजस्थान में स्थित एक अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. इस क्षेत्र के मौजूदा विधायक भाजपा के धर्मेंद्र मोची है, जो पहले भी विधायक रह चुके हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में कई विकास कार्य कराए हैं जिनमें पीलीबंगा के राजकीय अस्पताल का जीर्णोद्धार और कन्या महाविद्यालय का निर्माण शामिल है.
पीलीबंगा क्षेत्र हनुमानगढ़ जिला के अंतर्गत आता है, जो कि कृषि प्रधान जिला है. इसलिए, यहां की अधिकांश जनसंख्या कृषि से जुड़ी हुई है और यह क्षेत्र एक प्रमुख कृषि व्यापार हब भी है.
इस सीट से कई प्रभावसाली नेताओं का नाता रहा है, जिनमें भरत राम मेघवाल, द्रोपदी मेघवाल, धर्मेंद्र मोची, और कैलाश मेघवाल शामिल है. ये सभी SC क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि, राजनीतिक तनाव और दलित आत्याचार की घटनाओं ने इस क्षेत्र में क्राइम और अस्थिरता का माहौल पैदा किया है.
वर्तमान विधायक धर्मेंद्र मोची ने पूर्व में अपनी ही पार्टी से बगावत की थी और इस बार अगर उनकी टिकट फिर से काट दी गई, तो वह दुबारा बगावत कर कर सकते हैं. उन्होंने इस बार फिर से विधायक बनने का दावा किया है.