रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है. इस सीट से वर्तमान विधायक भाजपा के नारायण सिंह देवल हैं. वह विभिन्न पदों पर रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष और अन्य पदों पर कार्य किया है. नारायण सिंह देवल ने रानीवाड़ा जैसे छोटे कस्बे को नगरपालिका बनाने, भीनमाल से रानीवाड़ा के लिए सुलभ सड़क मार्ग और अन्य जनहित कार्यों में भी योगदान दिया है.
रानीवाड़ा क्षेत्र में 50 प्रतिशत खेती, 30 प्रतिशत लोग व्यापार और बाकी 20 प्रतिशत सरकारी और निजी क्षेत्रों में कर्मचारी हैं. यह क्षेत्र ‘मिनी सूरत’ के नाम से जाना जाता है. यहां गुजरात के बाद राजस्थान में पहला और देश का दूसरा हीरा कारखाना हब है.
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को रेलवे से जोड़ा गया है. इस क्षेत्र के दो जिले, पूर्वी जालोर और नवनिर्मित सांचौर जिला, इसकी सीमा बनाता हैं. यहां की भूमि सब्जी की खेती के लिए भी उपयोगी है. जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में कुछ अवैध खदानें और बजरी के काले कारोबार भी होते हैं.
यह सीट राजनीतिक तौर पर भी महत्वपूर्ण है जहां स्वर्गीय रघुनाथ विश्नोई, पूर्व मंत्री रतनाराम चौधरी, पूर्व मंत्री अर्जुनसिंह देवड़ा और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री स्वर्गीय बूटासिंह के फार्म हाउस स्थापित हैं.