राजस्थान राज्य के रेवदर विधानसभा क्षेत्र का वर्तमान विधायक भाजपा के जगसीराम कोली हैं. 56 वर्षीय जगसीराम कोली 10वीं पास हैं. विधायक चुने जाने से पहले वह राशन के अधिकृत डीलर थे और उनके डीलरशिप के अंतर्गत 20 गांवों का राशन वितरण आता था. 2003 में उन्हें पहली बार भाजपा ने नामांकित किया और तब से लगातार वे रेवदर से विधायक रहे हैं.
जगसीराम कोली ने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. इनमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आंबला खेड़ा से धवली की सड़क और पुल निर्माण, रेवदर विधानसभा क्षेत्र के दांतराई में 220 केवी जीएसएस की स्थापना, आबूरोड गांधीनगर ओवरब्रिज का निर्माण, और झाबुआ और गोमती नदी पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण स्वीकृत करवाने शामिल हैं.
रेवदर विधानसभा क्षेत्र मुख्य रूप से कृषि, पशुपालन, डेयरी और मार्बल और अन्य औधोगिक इकाईयों के क्षेत्र में प्रमुख है, जो आबूरोड के रिको में संचालित होते हैं.
इस विधानसभा से पूर्व गृह मंत्री सरदार बूटा सिंह के पुत्र अरविंदर सिंगह लवली, और वर्तमान में राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी भी चुनाव लड़ चुके हैं. जगसीराम कोली ने अरविंदर सिंगह लवली और राजस्थान युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को हरा कर सुर्खियां बटोरी थी.