सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र राजस्थान राज्य के डूंगरपुर जिले का हिस्सा है. उस सीय से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक रामप्रसाद हैं. उन्होंने पिछले पांच वर्षों में सड़कों और स्कूलों के निर्माण के अलावा कोई विशेष विकास कार्य किए हैं.
इस क्षेत्र में अधिकांश लोग बाहरी राज्यों में रोजगार के लिए चले गए हैं, जबकि अन्य लोग कृषि और व्यापार से जुड़े हुए हैं. क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व में कांग्रेस पार्टी के दिनेश कोडानिया, जिन्हें सीएम अशोक गहलोत के राइट हैंड माना जाता है और भारतीय जनता पार्टी के डूंगरपुर बांसवाड़ा सांसद कनक मल कटारा शामिल हैं.
पिछले चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने नई पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी का गठन किया और वे इस नई पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.
इस सीट से पिछले चुनाव में कुल 6 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. बीजेपी ने विधायक रह चुकी अनीता कटारा का टिकट काटकर शंकरलाल डेचा को दिया, तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार बामनिया को दोबारा मौका दिया था.
राजस्थान का डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर का कुछ क्षेत्र वागड़ कहलाता है. वागड़ एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है.